Uttrakhand

पंचायत चुनाव की तैयारियों की तैयारियां में जुटा प्रशासन

गोपेश्वर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की समीक्षा करते हुए डीईओ संदीप तिवारी।

गोपेश्वर, 28 जून (Udaipur Kiran) । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने अधिकारियों को चुनाव के सुचारु और सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। सड़क संबंधी विभागों को चुनाव के दौरान और मतदान पार्टियों की आवाजाही के लिए सड़कों को सुचारु रखने के लिए व्यवस्थाएं बनाने को कहा।

जिला निर्वाचन अधिकारी तिवारी ने खंड विकास अधिकारियों और आरओ को निर्देश दिए कि मतदेय स्थलों में आवास, विद्युत, पेयजल के साथ अन्य व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण कर लिया जाए। नामांकन प्रक्रिया के निर्बाध संपादन के लिए आरओ और एआरओ को नियमावली का अध्ययन करने और प्रशिक्षण के दौरान अपनी सभी शंकाओं का समाधान करने और प्रत्याशियों को नामांकन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेजों की सूची उपलब्ध कराने के भी निर्देश भी दिए। उन्होंने चुनाव में तैनात अधिकारियों और कर्मियों को बैठकों में आवश्यक रूप से उपस्थित होने के भी निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा. अभिषेक त्रिपाठी ने पंचायत चुनाव की तैयारियों की जानकारी लेते हुए सभी खंड विकास अधिकारियों को मतपेटियों के साथ ही अन्य चुनाव सामग्री की जांच कर आवश्यकता वाली सामग्री की समय से मांग करने को कहा। सड़क मार्ग से अधिक दूरी वाले मतदेय स्थलों तक समाग्री पहुंचाने के लिए मजदूरों की अवश्यकता वाले केंद्रों की सूची उपलब्ध को भी कहा गया। एनआईसी के अधिकारियों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों से संबंधित सभी आदेशों को समय से ऑनलाइन अपलोड करने की बात कही। उन्होंने मतदान और मतगणना के लिए कैमरे और नेटवर्क की व्यवस्थाओं की जांच कर समय से तैयारियां पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।

बैठक के पश्चात परियोजना अधिकारी आनंद सिंह भाकुनी की अध्यक्षता में जनपद में तैनात आरओ और एआरओ को भी प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अभिषेक गुप्ता, अर्थ एवं संख्याधिकारी विनय जोशी, कृषि अधिकारी जेपी तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह, आत्म प्रकाश डिमरी, केके पंत आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top