Bihar

नामांकन प्रक्रिया को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार: जिलाधिकारी

जानकारी देते जिलाधिकारी

भागलपुर, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत भागलपुर में 11 नवंबर को मतदान होना है। इसे लेकर भागलपुर में सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तय की गई है। इस संबंध में भागलपुर के समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि छुट्टी के दिन नामांकन नहीं होगा। लेकिन 20 अक्टूबर को दीपावली के दिन छुट्टी होने के बावजूद भी नामांकन कराया जा सकेगा।

डीएम ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है। आज से सभी चेक पोस्ट चालू कर दिए गए हैं और चुनाव पर्यवेक्षक भी भागलपुर पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप चुनाव कार्य किया जा रहा है।

डॉ. चौधरी ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए हर टोले-मोहल्ले पर प्रशासन की नजर है। जिन लोगों पर शक है कि वे चुनाव प्रक्रिया में बाधा डाल सकते हैं उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

प्रेस वार्ता में उपस्थित वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए भागलपुर जिला और नवगछिया पुलिस जिला में कुल 11 कंपनी सीआरपीएफ की तैनाती की गई है।

एसएसपी ने बताया कि थाना क्षेत्रों में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की हाजिरी लगाई जा रही है। शनिवार और रविवार को चलाए गए समकालीन अभियान में 102 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है, जबकि 95 वारंटों का निष्पादन भी किया गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि दीपावली और काली पूजा के दौरान भी जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top