Uttrakhand

देहरादून में युद्ध स्तर पर प्रभावितों तक राहत पहुंचाने में जुटा प्रशासन

अधिकारियाें के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्राें का दाैरा करते जिलाधिकारी।

देहरादून, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । जनपद में अतिवृष्टि से आई भीषण आपदा के बाद प्रशासन युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटा हुआ है। जिलाधिकारी सविन बसंल ने सोमवार रात में ही आईआरएस सिस्टम से जुड़े अधिकारियों को घटना स्थल की ओर रवाना किया। वहीं वे स्वयं रात्रि में आपदा राहत कार्यों की मॉनिटिरिंग करते रहे और अधिकारियों दिशा-निर्देश देते रहे।

जिले में भारी वर्षा की चेतावनी के दृष्टिगत पूरा प्रशासन अलर्ट मोड पर तथा 15 की रात्रि पूरी रात नही सोया प्रशासनिक अमला; डीएम अधिकारियों से फीडबैक प्राप्त करते रहे। आपदा की सूचना मिलते ही मजिस्टेªट आईआरएस से जुड़े विभागों के अधिकारी, कार्मिक, फोर्स रात्रि में ही उपकरणों सहित आपदा स्थल को रवाना हो गए थे। जिलाधिकारी व एसएसपी लगभग 8 किमी पैदल दूरी नाप, प्रभावितों तक पुंहुचे तथा आपदा से सम्पर्क विहीन हुए कार्लीगाड में 24 घंटे से फसे 70 लोगों को फोर्स के माध्यम से करवाया रेस्क्यू; सुरक्षित स्थान पर किया शिफ्ट करवाया गया।

इस भीषण आपदा प्रभावित क्षेत्र में डीएम एसएसपी ग्राउंड जीरो पर डटे रहे तथा दोनों तरफ से कट ऑफ हुए कार्लीगाड में फंसे लोगों रेस्क्यू करवाया। जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा; मुसीबत या अनहोनी को न्यून करना जिला प्रशासन का दायित्व है तथा वह इसके लिए प्रतिबद्ध हैं। डीएम ने आपदा पीड़ितो से राहत शिविर में मिलकर ढांढस बंधाया तथा प्रभावितों हर संभव सहायता को भरोसा दिलाया। सुरक्षित स्थानों में किराए पर शिफ्ट होने के लिए प्रभावित प्रति परिवार को जिला प्रशासन 4-4 हजार रुपये की धनराशि प्रतिमाह देगा।

जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावितों के लिए सुरक्षित स्थान चिन्हित करते हुए 5 होटल वाईब्स लाईन, आईसबर्ग, हेली रिसार्ट एण्ड रेस्टोरेंट, होटल हिल व्यू, पर्ल इन अधिग्रहित करते हुए 10 कार्मिकों को भी तैनात किया गया है, व जिला पर्यटन विकास अधिकारी को नोडल और सहायक खण्ड विकास अधिकारी रायपुर को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। शिविर में प्रभावित लोगों से मिलते हुए जिलाधिकारी ने उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रभावित परिवार यदि सुरक्षित स्थानों पर किराए में शिफ्ट होना चाहते है तो उनको प्रति परिवार तीन माह तक 4-4 हजार किराया भी दिया जाएगा।

देहरादून शहर के नालों में जमा कचरा साफ करने में जुटा नगर निगम

देहरादून नगर क्षेत्र में बहने वाले नालों में बरसात के बाद बड़ी मात्रा कचरा जमा हो गया है और ऐसे में पानी की निकासी रुक गई है। नगर निगम ने अब बरसात के कारण छोटे बड़े नालों में जमा कचरे की सफाई शुरू कर दी है। अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा ने बताया कि निगम ने बड़े नालों की सफाई के लिए जेसीबी मशीन व छोटे नालों की सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों लगाए गए हैं, जो नालियों में जमा कचरे की सफाई में जुटे है। सफाई के दौरान निकले कचरे को एकत्रित करके डंपिंग ग्राउंड ले जाया जा रहा है, ताकि नदी नालों में जलभराव की समस्या न हो।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top