Haryana

जींद : सीईटी परीक्षा की तैयारियों में जुटा प्रशासन

अधिकारियों की बैठक में आवश्यक दिशा.निर्देश देते डीसी।

जींद, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । आगामी 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। इसी क्रम में सोमवार को डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में डीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान किसी भी अभ्यर्थी को असुविधा नहीं हो, इसके लिए सभी बुनियादी सुविधाएं जैसे परिवहन, पेयजल, स्वच्छता, रोशनी और बैठने की व्यवस्था समय रहते सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने कहा कि जिला में लगभग 75 परीक्षा केंद्रों पर 21 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जिनमें केवल जींद उपमंडल में 42 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। उपायुक्त ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि डिवीजन वार परीक्षा केंद्रों की सूची शीघ्र तैयार कर प्रशासन को उपलब्ध करवाई जाए ताकि समुचित योजना बनाकर व्यवस्थाएं समय रहते पूरी की जा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी अभ्यर्थी को स्थानीय स्तर पर रुकने की आवश्यकता हो तो उसके लिए भी उचित ठहराव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने विशेष रूप से परीक्षा केंद्रों की क्षमता, बेंचों की संख्याए बिजली व्यवस्थाए पानी और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की पूर्व जांच के निर्देश दिए। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे व्यक्तिगत रूप से स्थलीय निरीक्षण कर लें और समय पर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करें। इस बैठक में एडीसी विवेक आर्य, एसडीएम सत्यवान मान, डीएमसी सुरेन्द्र सिंह, आरटीए सचिव गिरीश, नगराधीश डा. आशीष देशवाल, डीईईओ सुभाष सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top