HimachalPradesh

ऊना में भारी बारिश से उत्पन्न हालात को लेकर प्रशासन मुस्तैद, युद्धस्तर पर जारी राहत-बचाव व बहाली कार्य

ऊना, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बताया कि ऊना जिले में भारी बारिश से उत्पन्न हालात के बीच प्रशासन पूरी तत्परता के साथ राहत-बचाव और बहाली कार्यों में जुटा हुआ है। सड़कों को खोलने, जलभराव व मलबा हटाने और प्रभावित लोगों तक सहायता पहुंचाने का कार्य लगातार जारी है।

उन्होंने कहा कि सभी विभाग अलर्ट मोड पर हैं और जन सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रशासन हर परिस्थिति में जनता के साथ खड़ा है। भूस्खलन से बंद अधिकतर मार्गों को बहाल किया जा चुका है।

गौरतलब है कि लगातार मूसलाधार बारिश से ऊना ज़िले में जनजीवन प्रभावित हुआ है। नदी-नाले उफान पर हैं और कई स्थानों पर घरों में पानी घुसने तथा संपत्तियों को नुक़सान पहुंचने की सूचनाएं मिली हैं। विकास परियोजनाएं भी प्रभावित हुई हैं। प्रभावित परिवारों को आपदा राहत मैन्युअल के अनुरूप फौरी आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है।

प्रारंभिक क्षति रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में ज़िले को लगभग 555.55 लाख रुपये का नुक़सान हुआ है। इसमें सबसे अधिक नुकसान लोक निर्माण विभाग को 522.05 लाख रुपये का हुआ है।

इसके अलावा 1 पूर्ण पक्का मकान क्षतिग्रस्त होने से 5 लाख रुपये तथा 1 कच्चा मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने से 1.50 लाख रुपये का नुकसान आंका गया है। वहीं 7 पक्के मकानों को आंशिक नुकसान 3.45 लाख और 21 कच्चे मकानों को आंशिक नुकसान 8.45 लाख रुपये का हुआ है।रिपोर्ट में 18 गौशालाओं को 3.90 लाख, 1 राजस्व भवन संरचना को 7 लाख, नगर पंचायत गगरेट को 2 लाख और 6 रिटेनिंग वॉल्स को 2.20 लाख रुपये की क्षति दर्ज की गई है।आगे की विस्तृत क्षति रिपोर्ट प्राप्त होना शेष है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top