रांची, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर जिले में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण के लिए, जिला परिवहन विभाग (डीटीओ) ने अब दिन के साथ-साथ रात के अंधेरे में भी सख्त अभियान छेड़ दिया है। जिला परिवहन पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल के नेतृत्व में, गुरूवार बीती देर शाम नाइट जांच अभियान चलाया गया। नाइट ऑपरेशन के दौरान एक रात के अभियान में ही 1.73 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया। इससे नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। यह सघन कार्रवाई शाम सात बजे से देर रात 12 बजे तक चली। जांच का मुख्य फोकस बस, ट्रक, हाइवा, पिकअप और कार जैसे व्यावसायिक और बड़े यात्री वाहनों पर था। अधिकारियों ने मुख्य रूप से उन वाहनों पर सख्त कार्रवाई की, जिनमें अवैध तरीके से एक्स्ट्रा लाइटें लगाई गई थीं, जो सामने से आने वाले चालकों के लिए खतरा पैदा करती हैं।
कार्रवाई के दौरान निर्धारित क्षमता से अधिक सामान या यात्री ढोने, तेज गति से वाहन का परिचालन, रोड टैक्स और परमिट की कमी, अवैध मॉडिफिकेशन (अनाधिकृत उपकरण या बदलाव), जरूरी कागज़ात की कमी को लेकर कार्रवाई की गई।
मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सड़कों पर सुरक्षा और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए रात की यह सघन जांच अब एक नियमित प्रक्रिया होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि ओवरलोडिंग या किसी भी अन्य नियम का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ भविष्य में और भी कठोर कानूनी कदम उठाए जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar