
देहरादून, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला प्रशासन ने आपदाग्रस्त छमरौली गांव में 60 परिवारों के करीब 300 लोगों के लिए हेलीकॉप्टर से फूड पैकेट पहुंचाए। फूलेत गांव से गंभीर रूप से बीमार एक व्यक्ति को एयरएंबुलेंस की मदद से उनके परिजनों के निर्णय पर मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां बीमार व्यक्ति का उपचार चल रहा है।
जिला प्रशासन की टीम मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदाग्रस्त क्षेत्रों में तत्परता से राहत पहुंचाने में जुटी हैं। आपदा प्रभावित क्षेत्रों से भोजन, पानी, आवास और राशन की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है। दैवीय आपदा से प्रभावित कार्लीगाड, मजयाडा और सेरा गांव में भी जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को गैस सिलेंडरों की आपूर्ति के साथ सितंबर और अक्टूबर दो महीने का राशन एक साथ वितरित किया गया। एसडीएम सदर हरिगिरी की देखरेख में मजाड गांव में मलबे में दबे शवों को डॉग स्क्वायड की मदद से प्रशासन की टीम खोजबीन किया गया। जाड़ा में मलबे में तीन लोग दबे होने की आशंका है। जिलाधिकारी सविन बंसल आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्याे की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं और प्रभावित लोगों तक हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है।
पेयजल व विद्युत आपूर्ति को शीघ्र करें बहाल: एडीएम
अपर जिलाधिकारी (एफआर) केके मिश्रा ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सड़क,पेयजल,विद्युत लाइनों की शीघ्र सुचारू करने को लेकर आपदा कंट्रोल रूम में समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सभी रेखीय विभागों को युद्वस्तर पर कार्य करते हुए क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों को तत्काल रिस्टोर करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हुई है,वहां पर टैंकरों के माध्यम से वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। विद्युत लाइन को ठीक करते हुए बिजली आपूर्ति को शीघ्र बहाल करें। सड़क एवं संपर्क मार्गो को जल्द से जल्द सुचारू किया जाए।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
