Uttar Pradesh

गुरु पूर्णिमा काे लेकर प्रशासन सतर्क, बनी रणनीति

गुरु पूर्णिमा महोत्सव को लेकर प्रशासन की सक्तेशगढ़ पुलिस चौकी में विशेष बैठक

– श्रद्धालुओं से करें मधुर व्यवहार, उपजिलाधिकारी ने दिए निर्देश

मीरजापुर, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । अषाढ़ पूर्णिमा पर 10 जुलाई को सक्तेशगढ़ स्थित परम हंस आश्रम में आयोजित होने वाले गुरु पूर्णिमा महोत्सव को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए सोमवार को सक्तेशगढ़ पुलिस चौकी परिसर में विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक (नक्सल) ओपी सिंह ने की।

उपजिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि महोत्सव को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है। श्रद्धालुओं से मधुर व्यवहार रखें, जिससे उनकी श्रद्धा और भावनाएं बनी रहें। साथ ही उन्होंने पार्किंग स्थल की मुकम्मल व्यवस्था, बिजली-पानी की निर्बाध आपूर्ति, खोया-पाया केंद्र की स्थापना, असामाजिक तत्वों पर निगरानी और ट्रैफिक प्रबंधन को लेकर भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

एएसपी नक्सल ओपी सिंह ने पुलिस को सतर्क रहने और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बारीकी से रणनीति बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों में जनता का सहयोग और पुलिस की सजगता दोनों जरूरी हैं। हर जवान को संवेदनशील होकर ड्यूटी करनी होगी।

अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रहेगी। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो, इसके लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। बैठक में क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव, खण्ड विकास अधिकारी राजगढ़ वीरेंद्र प्रताप वर्मा, थाना प्रभारी चुनार रविन्द्र भूषण मौर्य, थाना प्रभारी राजगढ़ रणविजय सिंह और चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top