
रांची, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर टीम आदित्य मल्होत्रा की टीम ने जनसंपर्क अभियान के तहत गुरूवार को रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों और उप समितियों के सदस्यों से मुलाकात की।
इस अवसर पर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता झारखंड चेंबर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाना है। उन्होंने आश्वासन दिया कि चुनाव जीतने के बाद व्यापारियों और उद्योगपतियों की समस्याओं के समाधान के लिए पारदर्शिता और सहभागिता के साथ काम किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता रामगढ़ चेंबर अध्यक्ष मंजीत सहानी ने की और टीम आदित्य मल्होत्रा को सशक्त बताया। जबकि संचालन एफजेसीसीआई क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने किया।
बैठक में संस्थापक सदस्य बसंत हेतमसरिया, पूर्व अध्यक्ष गोविंदा लाला अग्रवाल, अधिवक्ता आनंद अग्रवाल, विजय मेवाड़, अमित साहू, मनोज चतुर्वेदी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं, टीम की ओर से आदित्य मल्होत्रा के साथ नवजोत अलंग रूबल, रोहित अग्रवाल, मनीष सराफ, डॉ अभिषेक रामधीन, पूजा ढाढा, आस्था किरण, नवीन जैन, अनीश बुधिया सहित अन्य सदस्य शामिल हुए। इसके अलावा टीम ने रांची के अग्रसेन भवन में सामाजिक एवं व्यवसायिक संगठनों के साथ बैठक कर समर्थन मांगा।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
