Jharkhand

आदित्य मल्होत्रा बने चेंबर के अध्यक्ष, प्रवीण और राम बांगड़ उपाध्यक्ष

चेंबर के बैठक की तस्‍वीर

रांची, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 2025-26 के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समिति के सदस्यों की बैठक मंगलवार को चेंबर भवन में चुनाव पदाधिकारी बिकास सिंह और पवन शर्मा की अध्यक्षता में हुई।

चुनाव पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी समिति के सभी सदस्यों को बधाई दी और वर्षभर राज्य के व्यापारियों, उद्यमियों और प्रोफेशनल्स के हित में कार्यरत रहने के लिए प्रेरित किया।

बैठक के दौरान झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के वर्तमान कार्यकाल के पदाधिकारियों का चयन किया गया। सभा में सर्वसम्मति से आदित्य मल्होत्रा को चेंबर अध्यक्ष के रूप में चयनित किया गया। प्रवीण लोहिया और राम बांगड़ को उपाध्यक्ष, रोहित अग्रवाल को महासचिव, नवजोत अलंग और रोहित पोद्दार को सह सचिव और अनिल अग्रवाल को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष चयनित किया गया।

वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने चेंबर चुनाव के दौरान राज्य के व्यापार और उद्योग जगत की ओर से मिले सहयोग और समर्थन के लिए सदस्यों को धन्यवाद दिया और चेंबर को और अधिक मजबूती देने के प्रयास में व्यापारियों और उद्यमियों से अपेक्षित सहयोग की अपील की।

चेंबर को और अधिक मजबूती देने का करेंगे प्रयास : आदित्‍य

उन्होंने कहा कि सदस्यों के भरोसे के अनुरूप मैं और मेरी पूरी कार्यसमिति के सदस्य 24 घंटे उपलब्ध हैं, व्यापारी चेंबर के सदस्य हों या नहीं, निःसंकोच हमसे अपनी समस्याएं साझा करें। पिछले कार्यकाल में चेंबर की ओर से किये गये सभी अधूरे कार्यों को पूरा करने में वर्तमान टीम अपनी साकारात्मक भूमिका निभाएगी और हम चेंबर को और अधिक मजबूती देने का प्रयास करेंगे।

उन्होंने कहा कि भवन नियमितीकरण योजना जल्द प्रभावी हो, मंडी टैक्स कानून स्थाई रूप से समाप्त हो, राज्य की बाजार मंडियां आदर्श मंडी के रूप में विकसित हों, रिवाइज्ड मास्टर प्लान का क्रियान्वयन हो, महिला उद्यमिता को बढावा मिले, राज्य में बंद पडी खदानें चालू हों, नये निवेश स्थापित हों इसका हम भरपूर प्रयास करेंगे। देश के पूर्वी क्षेत्र में चेंबर्स के बीच हमारे फेडरेशन का प्रभाव बढ़ाने की पहल के साथ ही जिला और प्रखंड स्तर तक फेडरेशन की मजबूती के लिए वर्षभर राज्य के जिलों का दौरा मेरी विशेष प्राथमिकता है। इसे पूरा करने के लिए हम निरंतर प्रयास करेंगे।

बैठक के बाद चुनाव पदाधिकारी बिकास सिंह और पवन शर्मा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा और अन्य सभी पदाधिकारियों को पदभार सौंपा।

बैठक में चुनाव पदाधिकारी बिकास सिंह एवं पवन शर्मा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के अलावा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य डॉ अभिषेक रामाधीन, आस्था किरण, मुकेश अग्रवाल, मनीष सराफ, पूजा धाढा, अनिश बुधिया, पूर्व अध्यक्ष मनोज नरेडी, कुणाल अजमानी, धीरज तनेजा, किशोर मंत्री उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top