
-पकडे गए शार्प शूटर सत्यम ने किया खुलासा,घटना मे शामिल लाइनर सहित चार को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पूर्वी चंपारण,18 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के गायघाट के हार्डवेयर व्यवसायी कामता मिश्र को गोली मारने वाला शार्प शूटर सत्यम कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सत्यम घोघराहा बैरिया के प्रमोद सिंह का पुत्र है। पुलिस के समक्ष अपराधी सत्यम ने खुलासा किया है कि व्यवसायी कामाता की हत्या करने के लिए पीपरा थाना के कुड़िया गाँव के दिवाकर पाण्डेय के पुत्र आदित्य पाण्डेय ने अपराधी अंकित कुमार सिंह को एक लाख रुपये की सुपारी दिया था। उसने बताया है कि 30 मार्च को आदित्य के द्वारा उपलब्ध कराये गए अपाची बाइक से उसके साथ फेनहरा के अंकित कुमार सिंह व चिलवनिया के साकेत यादव गायघाट चौक पहुंचे थे।
लाइनर का काम कोटवा के सबैया के नंदकिशोर यादव का पुत्र विकास कुमार यादव कर रहा था। दुकान मे अंकित व सत्यम घुसकर कामता पर गोली चलायी थी। दो गोली लगने के बाद जब व्यवसायी लुढ़क गए तो वे सब वहां से बाइक से फरार हो गए। थानाध्यक्ष सर्वेद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले मे शार्प शूटर अंकित कुमार सिंह को हत्या मे प्रयुक्त अमेरिकन पिस्टल व एक किलो मादक पदार्थ के साथ जुलाई माह मे पकड़ कर जेल भेजा जा चूका है। जबकि घटना मे शामिल अपराधी सपगढ़ा के अमित श्रीवास्तव व सबैया के विकास कुमार यादव को भी पुलिस जेल भेज चुकी है।
चिलवनिया के साकेत यादव व आपराधी को हायर करने वाले 15 हजार रूपये के इनामी आदित्य पाण्डेय को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी मे जुटी है। मामले मे कामता के एक करीबी व्यक्ति पर भी पुलिस अनुसन्धान मे जुटी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकडे गए आपराधी सत्यम को जेल भेज दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
