Uttar Pradesh

एक दिन की डीएम बनीं अदिति सिंह ने सुनी फरियाद

एक दिन की डीएम अदिति सिंह

बलिया, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बलिया के जिलाधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को जो दृश्य दिखे, वह नारी शक्ति की बढ़ती ताकत की ओर इशारा कर रहे थे। डीएम की कुर्सी पर कुछ देर के लिए शहर स्थित डॉ. रामविचार रामरति सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा अदिति सिंह बैठी। अदिति सिंह ने सामने आयी फरियादों को तसल्ली से सुना और न्याय किया।

दरअसल, महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत आयोजित ‘एक दिन की नायिका’ कार्यक्रम के तहत अदिति सिंह को बलिया की एक दिन की जिलाधिकारी बनने का अवसर मिला। इस दौरान जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अदिति का स्वागत एक बुके भेंट कर किया। एक दिन की डीएम बनी अदिति सिंह ने जनसुनवाई के दौरान कहा कि हर पीड़ित को न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही लाभार्थीपरक योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाना भी मेरी ज़िम्मेदारी होगी। जिले के हर बच्चे को शिक्षा और हर बीमार को दवा उपलब्ध कराना भी मेरी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा।’ अदिति ने इस अनुभव को अपने जीवन का अविस्मरणीय क्षण बताते हुए कहा कि, ‘यह मेरे लिए स्वप्न साकार होने जैसा अनुभव है। भविष्य में मैं पढ़ाई करके इस कुर्सी को वास्तव में हासिल करने का प्रयास करूंगी।’

इस विशेष कार्यक्रम में डॉ. रामविचार रामरति सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की कक्षा 12वीं की छात्रा विदुषी उपाध्याय ने एक दिन की जिला प्रोबेशन अधिकारी की भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, ‘मैं महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए चलाई जा रही सभी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का प्रयास करूंगी। पात्र बालिकाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना से और ज़रूरतमंद बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से जोड़ने का काम मेरी प्राथमिकता होगी।’ कार्यक्रम में हब फॉर एम्पावरमेंट से जिला मिशन कोऑर्डिनेटर अंजलि सिंह और निकिता सिंह ने भी सहभागिता की।

इस अवसर पर छात्राओं ने महिला सशक्तीकरण, सुरक्षा और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार साझा किए और प्रशासनिक व्यवस्था को नजदीक से देखने का अवसर प्राप्त किया।

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top