
जयपुर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विशाल बंसल ने बुधवार को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (एडीजीपी) का पदभार संभाल लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने एसओजी मुख्यालय परिसर का निरीक्षण किया और अधिकारियों से विभाग की कार्यप्रणाली की जानकारी ली।
इस मौके पर एसओजी के वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने उनका स्वागत किया। एडीजीपी बंसल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित मामलों की जांच समयबद्ध तरीके से पूरी की जाए और साइबर अपराध, संगठित अपराध तथा नशे की तस्करी जैसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि एसओजी की पहचान राज्य में गंभीर अपराधों की प्रभावी जांच और अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई के लिए जानी जाती है, और इस परंपरा को आगे और मजबूत किया जाएगा। बंसल ने अधिकारियों से संगठित टीमवर्क और तकनीकी दक्षता बढ़ाने पर भी जोर दिया, ताकि राज्य में अपराध नियंत्रण और जनता के विश्वास को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।
—————
(Udaipur Kiran)