RAJASTHAN

रबी फसल सीजन के लिए जयपुर जिले में खाद एवं उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित

रबी फसल सीजन हेतु जयपुर जिले में खाद एवं उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित

जयपुर, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जयपुर जिले के किसानों को उनकी कृषि भूमि एवं रबी फसलों की बुवाई क्षेत्र की आवश्यकता अनुसार पर्याप्त मात्रा में खाद एवं उर्वरक उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार, जिला परिषद जयपुर कैलाश चंद मीणा ने बताया कि सहकारी संस्था कृभको का डीएपी उर्वरक का एक रैक जयपुर जिले को प्राप्त हुआ है, जिसके माध्यम से जिले की 50 से 60 सहकारी समितियों को डीएपी उर्वरक की आपूर्ति की जा चुकी है। शीघ्र ही एनएफएल एवं सहकारी संस्था इफको के उर्वरकों के रैक भी जिले को प्राप्त होने की संभावना है। इन रैकों के प्राप्त होते ही जिले की सभी सहकारी समितियों एवं निजी खाद विक्रेताओं के पास पर्याप्त मात्रा में खाद एवं उर्वरक उपलब्ध हो जाएंगे।

उन्होंने बताया कि आगामी रबी फसल सीजन को देखते हुए जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद एवं उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। जिले में खाद एवं उर्वरकों की आपूर्ति तथा वितरण संबंधी किसी प्रकार की समस्या नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top