Uttar Pradesh

अपर पुलिस आयुक्त ने थानों में नियुक्त पैरोकारों के कार्यों का लिया जायजा

अपर पुलिस आयुक्त की बैठक

वाराणसी,17 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में रविवार को अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) कमिश्नरेट वाराणसी राजेश कुमार सिंह ने थानों में तैनात पैरोकारों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधीनस्थ थानों के पैरोकारों की भूमिका और उनके द्वारा किए गए कार्यों का अवलोकन भी किया।

अपर पुलिस आयुक्त ने सभी थानों पर नियुक्त पैरोकारों का विवरण एवं उनके कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने बैठक में पैरवी रजिस्टर, काजलिस्ट

रजिस्टर की समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने न्यायालय द्वारा निर्गत एनबीडब्ल्यू (नोटिस बुक), बी.डब्ल्यू (बेल बांड) जमानत प्रार्थनापत्र के निस्तारण की स्थिति का भी जायजा लिया।

समीक्षा के अंतर्गत उन्होंने पैरोकारों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिनमें न्यायालीय प्रक्रिया का सही पालन, त्वरित कार्यवाही और जनता के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने पर जोर दिया गया।

अपर पुलिस आयुक्त ने कहा कि पैरोकारों का कार्य पुलिस एवं न्याय प्रणाली में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, इसलिए यह जरूरी है कि वे अपने दायित्वों का पूर्ण सम्मान एवं ईमानदारी से निर्वहन करें।

————-

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top