Uttar Pradesh

अपर पुलिस आयुक्त ने लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की,प्रगति के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश

समीक्षा बैठक

वाराणसी, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह ने बुधवार को थानों में लंबित विवेचनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उनके कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में सहायक पुलिस आयुक्त राजा तालाब सहित सर्किल के सभी विवेचक शामिल हुए।

इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त ने सभी विवेचकों से विशेष रूप से जानकारी ली, जिनके पास छह माह से अधिक समय से विवेचनाएं लंबित हैं। उन्होंने प्रत्येक मामले की गहन समीक्षा करते हुए विवेचनाओं के शीघ्र और प्रभावी निस्तारण के स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि लंबित मामलों का समयबद्ध निस्तारण पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए, जिससे पीड़ितों को न्याय मिल सके और कानून व्यवस्था की विश्वसनीयता बनी रहे। बैठक में सहायक पुलिस आयुक्त के साथ सर्किल के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top