Uttar Pradesh

गैर जमानती वारंट वाले अपराधियों की गिरफ्तारी तेज करें: अपर पुलिस आयुक्त

a9589846c019f98ea36b3fc6e59dbf5a_1864537854.jpg

समीक्षा बैठक में सीएम डैशबोर्ड व जनसुनवाई मामलों की भी हुई समीक्षा

वाराणसी, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कमिश्नरेट वाराणसी के अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह ने सोमवार को अपने कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने न्यायालय द्वारा जारी गैर जमानती वारंटों के अनुपालन में तेजी लाने और वांछित अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

अपर पुलिस आयुक्त ने लूट, नकबजनी, चोरी, हत्या जैसे संगीन अपराधों के लंबित मामलों (एसआर केस) की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गिरफ्तारी अभियानों में तेजी लाने के साथ ही निरोधात्मक कार्रवाई को भी प्रभावी बनाने पर बल दिया गया।

उन्हाेंने अपराध नियंत्रण के विभिन्न पहलुओं जैसे नियमित गश्त, पिकेट ड्यूटी, बैंक चेकिंग व अन्य सुरक्षा उपायों की भी समीक्षा की गई। साथ ही मुख्यमंत्री डैशबोर्ड व जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के समाधान की प्रगति पर भी चर्चा की गई। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि आम जनता की शिकायतों का समयबद्ध और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में डीसीपी क्राइम सरवणन टी, एसीपी भेलूपुर, एसीपी कोतवाली, एसीपी चेतगंज सहित काशी जोन के सभी थानाध्यक्ष और प्रभारी निरीक्षक उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top