
– इंदौर संभाग में नामांतरण के 11,713, सीमांकन के 24,291, बंटवारे के 11,736 प्रकरणों का हुआ निराकरण
इंदौर, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाडे की अध्यक्षता में गुरुवार को पहली कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई। कांफ्रेंस में संभागायुक्त डॉ. खाडे ने राज्य और केन्द्र शासन द्वारा संचालित अत्यंत महत्वपूर्ण योजनाओं सहित अभियानों और मुख्य कार्यक्रमों से जुड़े विषयों पर समीक्षा की। जिलों के कलेक्टर्स द्वारा प्रस्तुत पीपीटी के माध्यम से जानकारियां दी गई।
संभागायुक्त डॉ. खाडे ने मप्र शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रम सीएम हेल्पलाईन में बेहतर प्रदर्शन करने वाले संभाग के कलेक्टर्स को प्रोत्साहन स्वरूप अतिरिक्त नम्बर देने की बात कहीं है, इसके लिए कलेक्टर्स को सीएम हेल्पलाईन पर समस्याओं व शिकायतों को जीरो ( 0) तक लाना होगा। कॉन्फ्रेंस की शुरूआत में राजस्व विभाग के महत्वपूर्ण दायित्वों से की। नामांतरण के मामले में झाबुआ में सबसे अधिक 88 प्रतिशत प्रकरण निराकृत किए। इंदौर संभाग में चालु माह में कुल 11 हजार 713 नामांतरण के प्रकरण निराकृत किए गए। इसी तरह सीमांकन में कुल 24 हजार 291 प्रकरण निराकृत हुए। साथ ही बटवारे में 11736 प्रकरणों का निराकरण किया गया। फार्मर रजिस्ट्री में 10 लाख से अधिक किसानों का पंजीयन सुनिश्चित किया जा चुका है। इंदौर संभाग में भू-अर्जन, पुनर्वास और पुनव्यवस्थापन के प्रकरणों की समीक्षा में बताया गया कि ऐसे कुल 446 मामले है, जिनमें धारा-11, 19 और 21 में अब तक 246 प्रकरणों में अवार्ड पारित कर 25940.69 लाख रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है।
बैठक में संभागायुक्त डॉ. खाडे ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राजस्व वसूली में तेजी लाये, इसके लिए विशेष कार्ययोजना बनाये। मैदान में जाकर कार्य करें और सतत मॉनिटरिंग की जाए। तहसीलदार और नायब तहसीलदार सप्ताह में दो दिन फील्ड में जाकर कार्य करें। तहसीलदार और नायब तहसीलदार को पृथक से प्रशिक्षण देने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। राजस्व शाखा में लंबित प्रकरणों का निराकरण निर्धारित समयसीमा में करें। धरती आबा योजना के तहत केन्द्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ जनजाति वर्ग के लोगों को मिले।
संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने नर्मदा विकास प्राधिकरण अंतर्गत सरदार सरोवर बांध से डूब प्रभावितों के विषय में भी समीक्षा की गई। विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि इंदौर संभाग के 83 पुनर्वास स्थलों में पूर्व में प्रदाय किए गए पट्टों की रजिस्ट्री की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ होगी। इस कार्य के लिए एसडीएम को अधिकारिक रूप से नियुक्त करते हुए नर्मदा घाटी के एक अधिकारी को भी नियुक्त किया जाएगा। नर्मदा विकास प्राधिकरण की अपर संचालक सपना जैन ने बताया कि इंदौर संभाग में बड़वानी, धार, आलीराजपुर और खरगोन जिलों में पट्टों की रजिस्ट्री के लिए आवेदन के साथ घोषणा पत्र, पट्टों की प्रति के साथ प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। संभागायुक्त डॉ. खाडे ने कहा कि रजिस्ट्री की प्रक्रिया को पारदर्शी , समयबद्ध और सुव्यवस्थित बनाना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निराकरण के लिए जिला कलेक्टर द्वारा स्थानीय स्तर पर शिविर आयोजित करने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर्स और सीईओ को दिए निर्देश
समीक्षा के दौरान संभागायुक्त डॉ. खाडे ने कलेक्टर्स और सीईओ को महत्वपूर्ण निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करने के निर्देश दिये है। सभी कलेक्टर्स को वन स्टॉप सेंटरों का प्रतिमाह निरीक्षण और सतत मॉनिटरिंग भी करें। आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेंस समय पर पहुँचे यह सुनिश्चित करें। नशा मुक्त अभियान के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम चलायें। वाहन दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने हेतु तेज गति वाले वाहनों पर अंकुश लगाने की दिशा में कार्य करने को कहा है।
कलेक्टर कॉन्फ्रेंस में इन विषयों पर भी विस्तार से हुई समीक्षा
फार्मर रजिस्ट्री, सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा, स्वामित्व योजना, राजस्व प्रकरणों का निराकरण, राजस्व संग्रहण, भू-अर्जन, लोक सेवा गारंटी के प्रकरणों का निराकरण, महिला सुरक्षा एवं बालिका, नशामुक्त अभियान, राहत राशि वितरण, बोर्ड परीक्षा परिणाम में सुधार, सीएम हेल्पलाईन, जल जीवन में अंतर्गत एकल नल-जल योजना, ई-ऑफिस संचालन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, सोयाबीन खरीदी में भावांतर योजना, मध्यप्रदेश में प्राकृतिक खेती, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य योजना, सिंहस्थ-2028 निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में इंदौर संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, संयुक्त आयुक्त डी.एस. रणदा, नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण की अपर संचालक सपना अनुराग जैन,उपायुक्त सपना लोवंशी, महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त संचालक डॉ. संध्या व्यास, जनजातीय कार्य विभाग के संभागीय उपायुक्त बृजेशचन्द्र पाण्डे, सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) तोमर