
मुरादाबाद, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि श्रावण मास में कांवड़ मेले को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 14306-14305 (हरिद्वार-दिल्ली-हरिद्वार एक्सप्रेस ), गाड़ी संख्या 14303-14304 (हरिद्वार-दिल्ली-हरिद्वार एक्सप्रेस), गाड़ी संख्या 54473-54474 (दिल्ली-सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर) में 5 अतिरिक्त सामान्य (जनरल) कोच प्रत्येक गाड़ी में लगाए जाएंगे।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने आगे बताया कि गाड़ी संख्या 14306 (हरिद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस) में 24 जुलाई से 11 अगस्त तक, गाड़ी संख्या 14305 (दिल्ली -हरिद्वार एक्सप्रेस ) में 25 जुलाई से 12 अगस्त तक , गाड़ी संख्या 14303 (हरिद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस) में 23 जुलाई से 9 अगस्त तक, गाड़ी संख्या 14304 ( दिल्ली-हरिद्वार एक्सप्रेस ) में 24 जुलाई से 10 अगस्त तक, गाड़ी संख्या 54473 ( दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर ) में 24 जुलाई से 10 अगस्त तक तथा गाड़ी संख्या 54474 ( सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर ) में 25 जुलाई से 11 अगस्त तक 5 अतिरिक्त सामान्य (जनरल) कोच यात्रियों की सुगम यात्रा हेतु लगाएं जायेंगे I
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
