
मुरादाबाद, 15 नवम्बर (Udaipur Kiran) । दीपावली व छठ पूजा, गंगा स्नान जैसे बड़े त्योहार बीतने के बाद भी ट्रेनों में भीड़ बरकरार है। यात्रियों की मांग के आधार पर रेलवे ने पद्मावत एक्सप्रेस समेत 8 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है।
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने शनिवार को बताया कि 16 से 24 नवंबर तक मुरादाबाद से गुजरने वाली इन ट्रेनों में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा। (14207-14208) पद्मावत एक्सप्रेस, (14205-14206) दिल्ली-अयोध्या एक्सप्रेस, (22420-22419) आनंदविहार-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस, (22434-22433) आनंदविहार-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस में यह व्यवस्था की जाएगी।
———–
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल