Madhya Pradesh

राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव गुप्ता को दी भावभीनी विदाई

राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव के.सी. गुप्ता को दी विदाई

– प्रमुख सचिव डॉ. कोठारी का हुआ स्वागत

भोपाल, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव के.सी. गुप्ता को स्थानांतरण पर मंगलवार को राजभवन के जवाहर खंड में भावभीनी विदाई दी गई। नवागत प्रमुख सचिव डॉ. नवनीत मोहन कोठारी का आत्मीय स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर गुप्ता ने राजभवन में अपने कार्यकाल के अनुभव साझा किए और अधिकारियों की कार्यकुशलता एवं विभिन्न आयोजनों की जिम्मेदारी सफलतापूर्वक निभाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने राजभवन में बिताए समय को अविस्मरणीय बताया।

इस अवसर पर राज्यपाल के अपर सचिव उमाशंकर भार्गव सहित अन्य अधिकारियों ने गुप्ता के कार्यकाल से जुड़े संस्मरण साझा किए। राजभवन के अधिकारियों-कर्मचारियों ने गुप्ता का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top