Jammu & Kashmir

एडीसी ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर प्रभावित परिवारों से मुलाकात की

ADC visited the landslide affected area and met the affected families

कठुआ/बसोहली 14 अगस्त (Udaipur Kiran) ।एडीसी बसोहली पंकज भगोत्रा ने बसोहली के वार्ड नंबर 11 में भूस्खलन प्रभावित घरों का दौरा किया और प्रभावित लोगों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरे के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी भी उनके साथ मौजूद रहे। सबसे पहले एडीसी ने टाउन हॉल जाकर भूस्खलन से प्रभावित परिवारों के ठहरने की व्यवस्था का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एडीसी ने बसोहली के वार्ड नंबर 11 में भूस्खलन से प्रभावित घरों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया तथा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। अधिकारी ने प्रभावित परिवारों को आश्वासन दिया कि प्रशासन भूस्खलन के स्थायी समाधान के लिए काम कर रहा है, जिसके लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। अधिकारी ने भूस्खलन से प्रभावित परिवारों के सदस्यों को वहाँ न रुकने की सलाह दी और बताया कि स्थानीय प्रशासन ने टाउन हॉल बसोहली में उनके ठहरने की व्यवस्था की है, जहाँ वे रह सकते हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग तथा सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता से वहां हो रहे भूस्खलन को किस प्रकार नियंत्रित किया जा सकता है, इस बारे में चर्चा की तथा दिशा-निर्देश जारी किए कि वे जल्द से जल्द विस्तृत डीपीआर तैयार करें, जिसे उच्च अधिकारियों को भेजा जाए ताकि भूस्खलन को रोकने के लिए शीघ्र कार्य शुरू किया जा सके। विद्युत विभाग के अधिकारी ने एडीसी को बताया कि भूस्खलन के कारण कुछ बिजली के खंभे गिर गए थे, जिसके कारण भूस्खलन से प्रभावित घरों में बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई थी तथा केबल डालकर बिजली व्यवस्था बहाल कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top