Jammu & Kashmir

एडीसी ने सितंबर 2025 तक विभिन्न विभागों की प्रगति के बारे में जानकारी ली

ADC enquires about the progress of various departments till September 2025

कठुआ/बसोहली, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । एडीसी बसोहली पंकज भगोत्रा ने विभिन्न विभागों की प्रगति पर समीक्षा बैठक की। जिसमें अधिकारियों से सितंबर 2025 तक उनके विभागों की प्रगति के बारे में जानकारी ली गई।

बैठक में एसडीपीओ सुरेश शर्मा, नायब तहसीलदार भजनलाल और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। खंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार ने समग्रा और रमसा योजनाओं के तहत कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि जल ही जीवन मिशन के तहत बसोहली उप-जिले में 35 जलापूर्ति योजनाओं पर काम चल रहा है, जिनमें से अधिकांश 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुकी हैं और शेष फंड्स उपलब्ध होने के बाद सभी चार महीने के भीतर पूरी हो जाएंगी। विद्युत विभाग के सहायक कार्यकारी अभियंता ने बताया कि बसोहली उप-जिले में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से 35 लाभार्थियों को लाभ मिला है। इसी प्रकार बीएमओ ने बताया कि 2 अक्टूबर से 25 नवंबर तक कुष्ठ रोग सर्वेक्षण किया जाएगा और जेके सेहत कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। एसडीएओ ने बताया कि बसोहली उप-जिले में 14 किसान खिदमत घर बनाए गए हैं और उन्होंने कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं और लाभार्थियों के बारे में की विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा सीडीपीओ और ईओ म्यूनिसिपल कमेटी/बीडीओ ने अपने विभाग के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। एडीसी ने सभी अधिकारियों को सितंबर 2025 तक अपने-अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट तैयार कर उनके समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top