Haryana

सिरसा: घग्गर में जलस्तर बढऩे पर एडीसी ने अतिरिक्त प्रबंध रखने के दिए निर्देश

गांव मीरपुर में घग्गर बांध का निरीक्षण करते एडीसी।

सिरसा, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । घग्गर नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी पर सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन द्वारा लगातार बारीकी से निगरानी रखी जा रही है, प्रशासनिक टीमें दिन-रात पेट्रोलिंग कर रही है। जलस्तर में बढोतरी को देखते हुए अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने और अतिरिक्त प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं, ताकि रिसाव आदि की स्थिति में तत्काल संसाधन उपलब्ध रहें।

गुरुवार को अधिकारियों की बैठक लेते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि घग्गर नदी के पानी में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन अभी तक स्थिति सामान्य है, सिंचाई विभाग के अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं उन्होंने दूसरे विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे इस कार्य में सिंचाई विभाग के साथ तालमेल कर काम करें। नदी व ड्रैन पर और निगरानी बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि कई बार रुकावट की वजह से पानी की गति कम हो जाती है, इस ओर विशेष ध्यान दिया जाए कि पुल इत्यादि पर रुकावट पैदा न हो और पानी आसानी से निकलता रहे।

एडीसी ने विभिन्न विभागों से उनके पास पर्याप्त हैवी मशीनरी की जानकारी ली ताकि जरूरत पडऩे पर उनका प्रयोग किया जा सके। अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके यहां हैवी मशीनरी (रिकवरी वैन, रोड रोलर, जेसीबी इत्यादि) की जानकारी सिंचाई विभाग व उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध करवाएं। उन्होंने सिंचाई विभाग से उपलब्ध व जरूरत पडऩे पर प्रयोग की जाने वाली अन्य मशीनरी के बारे भी विचार-विमर्श करते हुए पुख्ता प्रबंध के निर्देश दिए।

एडीसी वीरेंद्र सहरावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीणों से लगातार संवाद स्थापित रखें और जो घग्गर नदी के पास के गांव है वहां ग्रामीणों से बातचीत करते रहें।

घग्गर बांध का एसडीएम ने किया निरीक्षण

घग्गर में बढ़ रहे जलस्तर को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट पर हैं। एसडीएम राजेंद्र कुमार ने गुरुवार को गांव मीरपुर में घग्गर बांध का निरीक्षण किया। इस दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे दिन रात घग्गर नदी के तटबंधों का निरीक्षण करते रहें। विशेषकर कमजोर तटबंधों पर मिट्टी डालकर और मजबूत करें ताकि किसी भी प्रकार की समस्या न आएं। इसके साथ-साथ ग्रामीणों से भी लगातार संपर्क में रहें। उन्होंने कहा कि आमजन को किसी भी तरह घबराने की जरूरत नहीं है।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top