HimachalPradesh

एडीसी ने दाड़ला में आपदा प्रभावित परिवार को दिया हरसंभव मदद का भरोसा

सुजानपुर के दौरे के दौरान भलेठ क्षेत्र के गांव दाड़ला में भारी बारिश से हुए नुक्सान का जायजा लिया

हमीरपुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । एडीसी अभिषेक गर्ग ने वीरवार को सुजानपुर के दौरे के दौरान भलेठ क्षेत्र के गांव दाड़ला में भारी बारिश से हुए नुक्सान का जायजा लिया। उन्होंने दाड़ला गांव की रेखा देवी के क्षतिग्रस्त मकान का निरीक्षण भी किया और प्रभावित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवार को फौरी राहत प्रदान की गई है और राजस्व विभाग के फील्ड कर्मचारियों ने नुक्सान की रिपोर्ट भी प्रेषित कर दी है। एडीसी ने आपदा प्रभावित रेखा देवी को हौसला देते हुए कहा कि उन्हें नियमानुसार अधिक से अधिक सहायता प्रदान की जाएगी।

इस अवसर पर एसडीएम विकास शुक्ला, तहसीलदार प्रवीण ठाकुर, बीडीओ किशोरी लाल और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top