Jammu & Kashmir

एडीसी बसोहली ने फुल ड्रेस रिहर्सल का किया निरीक्षण

ADC Basohli inspected the full dress rehearsal

बसोहली 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । जवाहर नवोदय विद्यालय बसोहली परिसर में फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया गया, जहाँ एडीसी बसोहली पंकज भगोत्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली।

इसके बाद स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता एडीसी ने की। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एडीसी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा, जहाँ मुख्य अतिथि द्वारा सुबह 8ः55 बजे तिरंगा फहराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह में सात स्कूलों के 360 विद्यार्थी मार्च पास्ट में भाग लेंगे और 18 स्कूलों के 573 विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर नायब तहसीलदार भजनलाल ड्यूटी पर मजिस्ट्रेट होंगे। इस अवसर पर उन्होंने स्वागत समिति और स्थल प्रबंधन समिति के अलावा एक स्क्रीनिंग समिति का भी गठन किया। अधिकारी ने बताया कि स्क्रीनिंग कमेटी स्वतंत्रता दिवस समारोह में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की समीक्षा करेगी तथा स्थल प्रबंधन समिति समारोह स्थल पर समारोह की सभी तैयारियों का ध्यान रखेगी। एडीसी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की सफलता के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए। इस मौके पर एसडीपीओ सुरेश शर्मा, जीडीसी के प्रिंसिपल सुनील गुप्ता, तहसीलदार सागर विशव कर्मा, सीडीपीओ राकेश कुमार, जेडईओ विजय कुमार, मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल बृज भूषण, जल शक्ति विभाग के एईई योगेश शर्मा, पीडीडी विभाग के एईई विकास गुप्ता के अलावा सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top