Jammu & Kashmir

एडीसी बसोहली ने आगामी नवरात्रि की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की

ADC held a review meeting regarding the preparations for the upcoming Navratri.

कठुआ/बसोहली, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) । आगामी नवरात्रि की तैयारियों को लेकर एडीसी बसोहली पंकज भगोत्रा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं विभिन्न संस्थओं के अध्यक्षों के साथ एक बैठक की। जबकि तहसीलदार महानपुर राधिका सोहन और महानपुर तहसील में कार्यरत अधिकारियों ने इस बैठक में वर्चुअल माध्यम से भाग लिया।

इस बैठक में रामलीला क्लब बसोहली के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने एडीसी को बताया कि लोग रामलीला मैदान के आसपास अपने निजी वाहन पार्क करते हैं और वहाँ निर्माण सामग्री भी पड़ी रहती है। उन्होंने मांग की कि रामलीला शुरू होने से पहले वाहनों को रामलीला मैदान के बाहर पार्क किया जाए और निर्माण सामग्री हटाई जाए। वहीं एडीसी ने नगर पालिका के ईओ को रामलीला मैदान से निर्माण सामग्री और खड़े वाहनों को हटाने का निर्देश दिया और उन्हें बताया कि नवरात्रि के दौरान वाहनों के लिए बसोहली बनी रोड और अटल सेतु रोड पर अतिरिक्त पार्किंग उपलब्ध होगी। इसी प्रकार बिजली, पीएचई और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चंचलो देवी मंदिर में पेयजल आपूर्ति और बिजली बहाल कर दी गई है और आज शाम तक सड़क फिर से खुल जाएगी। एडीसी ने बताया कि वे कल स्वयं चंचलो माता मंदिर और रामलीला मैदान का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुमेश सपोलिया, स्थानीय गणमान्य नागरिक सुनील सोनी और संजय राजदान ने रामलीला मैदान के पास शौचालय की मरम्मत और अटल सेतु पर तिरंगा लाइटें पुनः लगवाने की मांग की। अधिकारी ने नगर पालिका के ईओ को शौचालय की मरम्मत के निर्देश दिए और कहा कि वह तिरंगा लाइटों के लिए बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने हेतु बीआरओ अधिकारियों से बात करेंगे। अधिकारी ने सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास अधिकारियों को मंदिर स्थलों तक जाने वाले रास्तों पर झाड़ियों को काटकर उन्हें साफ करने के निर्देश दिए। रानी तालाब में फव्वारों के लिए बिजली कनेक्शन की मांग के संबंध में एडीसी ने आश्वासन दिया कि वह इस मुद्दे को हल करने के लिए बिजली विभाग के कार्यकारी अधिकारी से बात करेंगे। इस अवसर पर एसडीपीओ सुरेश शर्मा, तहसीलदार सागर विश्व कर्मा, ईओ/खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार, जल शक्ति विभाग के एईई योगेश शर्मा, जल शक्ति मैकेनिकल के अनूप शर्मा, लोक निर्माण विभाग के एई वीरेंद्र सिंह, बिजली विभाग के जेई सुरजीत चैहान, नीलकंठ मंदिर के पुजारी तिलक नाथ, चंचलो देवी मंदिर के पुजारी शिव पाधा और पवन पाधा उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top