Jammu & Kashmir

एडीसी बसोहली ने प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरित की

ADC Basohli distributed relief materials among families affected by natural disaster

कठुआ, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । एडीसी बसोहली पंकज भगोत्रा ने बसोहली के वार्ड 11 और 12 का दौरा किया और प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरित की। इस दौरान तहसीलदार बसोहली सागर विश्व कर्मा, सीडीपीओ राकेश कुमार और राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

बातचीत करते हुए एडीसी ने बताया कि बसोहली के वार्ड नंबर 11 और 12 में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से 21 परिवार प्रभावित हुए हैं, जिन्हें राहत सामग्री वितरित की गई है जो रविवार शाम बसोहली पहुँच गई। अधिकारी ने बताया कि इस राहत सामग्री में तिरपाल, टेंट, गद्दा, कंबल, चादर, बाल्टी, घरेलू बर्तन किट, खाद्य सामग्री, साबुन, ब्रश और पेस्ट आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उप-जिला बसोहली के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों तक राहत सामग्री पहुँचाने के लिए पटवारियों को राहत सामग्री के साथ उनके कार्य क्षेत्रों में भेज दिया गया है ताकि राहत सामग्री जल्द से जल्द प्रभावित परिवारों तक पहुँच सके। अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र की कई सड़कें यातायात के लिए खोल दी गई हैं और शेष सड़कों को खोलने का कार्य प्रगति पर है और जिन क्षेत्रों में सड़कें खोल दी गई हैं, वहां राशन, एलपीजी गैस आदि पहुंचाई जा रही है। उन्होंने बताया कि विद्युत विभाग की टीम धार झैंखर में शाम तक बिजली बहाल करने में जुटी है और जिन क्षेत्रों में सड़कें अभी भी बंद हैं, वहां भी बिजली बहाल करने का कार्य जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top