
नई दिल्ली, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने व्यापार अनिश्चितता और अमेरिकी टैरिफ के संभावित प्रभाव को लेकर वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत के सकल घरेल उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 6.50 फीसदी कर दिया है। एडीबी का यह अनुमान अप्रैल में लगाए गए अनुमान 6.70 फीसदी से 0.20 फीसदी कम है।
एशियाई विकास बैंक ने बुधवार को जुलाई के जारी एशियाई विकास परिदृश्य (एडीओ) में भारत के लिए वित्त वर्ष 2026-27 के विकास दर अनुमान को भी मामूली रूप से घटाकर 6.80 फीसदी से 6.70 फीसदी कर दिया। एडीबी के जुलाई के एशियाई विकास परिदृश्य के अनुसार यह संशोधन मुख्य रूप से अमेरिकी शुल्क और उससे जुड़ी नीतिगत अनिश्चितता के प्रभाव के कारण किया गया है। ताजा एडीओ के मुताबिक अप्रैल 2025 की तुलना में गिरावट के बावजूद भारत विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक बना हुआ है। एशियाई विकास बैंक को उम्मीद है कि सेवाएं और कृषि भारत के विकास के प्रमुख चालक होंगे, तथा सामान्य से ज्यादा मानसूनी बारिश के पूर्वानुमान से कृषि क्षेत्र को समर्थन मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि आर्थिक समीक्षा में चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए जीडीपी की वृद्धि दर 6.30 फीसदी से 6.80 फीसदी के बीच रहने का अनुमान जताया गया है, जबकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपने आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को पहले के 6.70 फीसदी के स्तर से घटाकर 6.50 फीसदी कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
