
चित्तौड़गढ़, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । शहर के निकट बोजुंदा गांव में अदानी कंपनी की गैस पाइप लाइन में लीकेज होने से हड़कंप मच गया। लीकेज के आस-पास के क्षेत्र के लोग अपना काम और घर छोड़ कर मौके से भाग छूटे। बाद में अडाणी गैस की टीम मौके पर पहुंची और लीकेज की मरम्मत का कार्य शुरू किया। बोजुंदा गांव में घुसे बरसात के पानी को निकालने के लिए जेसीबी से गड्ढा खोदने के दौरान यह हादसा हो गया। पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और राहत कार्य पर नजर रखे हुए हैं।
जानकारी में सामने आया कि शहर के निकट बोजुंदा गांव से अडाणी गैस की पाइप लाइन गुजर रही है, जिससे कि सरस डेयरी के प्लांट को गैस सप्लाई होती है। बरसात के कारण बोजुंदा गांव में सड़क किनारे पानी भरने से तालाब बन गया था। ऐसे में ग्रामीणों ने जेसीबी मंगवा कर पानी निकालने के लिए गड्ढा करवाया। लेकिन करीब दो फीट नीचे खुदाई करने के बाद है गैस की पाइप लाइन आ गई, जिसका जेसीबी चालक को पता नहीं था। जेसीबी की चोट लगने के बाद पाइप लाइन से गैस का रिसाव होने लगा। इससे मौके पर हड़कंप की स्थिति हो गई।जेसीबी का चालक जेसीबी लेकर मौके से भाग छूटा। वहीं आस-पास की दुकान और मकान पर मौजूद लोग भी इधर-उधर भाग गए। मुख्य मार्ग पर जहां गैस लीकेज हो रही थी वहां पानी भरा हुआ था। ऐसे में गैस ऊपर नहीं उठ रही थी और मौके पर ही गुब्बार निकलने जैसा नजारा बन रहा था। मामले की जानकारी पुलिस व प्रशासन के अधिकारों को दी गई। वहीं ग्रामीण पास में स्थित अडाणी के गैस पेट्रोल पंप पर भी पहुंच गए, जहां जानकारी दी।
उपखंड अधिकारी बीनू देवल ने मामले की जानकारी रसद विभाग से प्रवर्तन अधिकारी सुमन तिवारी को दी। इस पर प्रवर्तन अधिकारी मौके पर पहुंची और हालात की जानकारी लेकर उच्च अधिकारियों को सूचित किया। मौके पर अडाणी गैस की टीम भी पहुंच गई तथा तत्काल ही गैस की सप्लाई बंद कर दी। बाद में यहां मरम्मत कार्य शुरू कर दिया। गनीमत रही कि गैस लीकेज करीब आधे घंटे तक चलता रहा और इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ ना ही लीकेज हुई गैस में आग लगने की घटना हुई। वरना शहर का मुख्य एवं मार्ग होने के साथ ही आसपास काफी आबादी भी है, जिससे कई लोग इसकी चपेट में आ सकते थे। पानी की निकासी को लेकर करीब 2 फीट गड्ढा भी खोदा गया था, जिसमें पानी भर गया था। ऐसे में गैस भी हवा में नहीं उड़ पा रही थी, जिससे भी बड़ा हादसा होने से रुक गया।
इस संबंध में रसद विभाग की प्रवर्तन अधिकारी सुमन तिवारी ने बताया कि उपखंड अधिकारी से उन्हें इस हादसे के बारे में जानकारी मिली थी। इस पर वह तत्काल मौके पर पहुंची, जहां अडाणी गैस की टीम भी आ गई थी। यहां लीकेज पाइप लाइन की सप्लाई बंद कर के लीकेज की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। यहां कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि यहां गांव में पानी भरने के कारण ग्रामीणों ने जेसीबी से पानी निकालने के लिए गड्ढा खुदवाया था। जेसीबी से खुदाई के दौरान गैस पाइप लाइन में लीकेज होने की बात सामने आई है।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
