Jharkhand

अदानी फाउंडेशन ने लगाया पशुओं के लिए विशेष चिकित्सा शिविर

चिकित्सा के दौरान उपस्थित चिकित्सक

गोड्डा, 11 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अदाणी फाउंडेशन की ओर से जिला पशुपालन विभाग के सहयोग से पशुओं के स्वास्थ्य को लेकर एक विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 29 अगस्त से नौ सितंबर तक अदानी पावर प्लांट के समीप वर्ती गांवों मोतिया, डुमरिया, गंगटा, नायाबाद, छोटी बक्सरा, बड़ी बक्सरा, बलियाकित्ता, पेटवी, पेटवी संथाली, बसंतपुर, कारिकादो, करनू, झिरली, बहादुरचक, नियामकचक और आसपास के इलाकों में लगाया गया। इस पहल का उद्देश्य पशुओं में होने वाली बीमारियों से होने वाली मौत को रोकना, किसानों को दवाई और परामर्श उपलब्ध कराना एवं कमजोर परिवारों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्हें सहयोग देना था।

गोड्डा के जिला पशुपालन अधिकारी डॉ मनोज कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित इस अभियान के तहत गोड्डा, पोड़ैयाहाट , ठाकुरगंगटी, बोआरीजोर, महागामा और साहेबगंज जिले के बोरियो प्रखंड के 26 गांवों में कुल 26 पशु चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर लगाए गए। इन शिविरों से 1,830 से अधिक परिवारों को लाभ हुआ और 11,612 से अधिक पशुओं की जांच कर इलाज किया गया।

शिविर के दौरान, पशु चिकित्सकों की टीम में डॉ दिलीप कुमार, डॉ शुभम कुमार, डॉ धनंजय यादव, डॉ आशुतोष कुमार, डॉ संजय कुमार दुबे और डॉ पियूष कुमार ने अदानी फाउंडेशन के फील्ड सहायकों के साथ मिलकर व्यापक सेवाएं दी। इसमें मौसमी बीमारियों जैसे खुर पका रोग, मुख पका रोग, बुखार, भूख न लगना, दूध उत्पादन में कमी, घाव, चर्म रोग, सर्दी-खांसी, दस्त, पतला गोबर करना और बांझपन जैसी समस्याओं का इलाज शामिल था।

इसके अलावा, किसानों को कृमि मुक्ति, नियमित टीकाकरण, बेहतर आहार पद्धतियों और पशुओं के स्वास्थ्य को बनाए रखने के आधुनिक तरीकों के बारे में परामर्श भी दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / रंजीत कुमार

Most Popular

To Top