
-संकल्प दिवस दिवस के रूप में मनाई गई खेमका की पुण्यतिथि
प्रयागराज, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । एक्यूप्रेशर विधा के पुरोधा एवं एक्युप्रेशर संस्थान के सर्वकालीन अध्यक्ष माता प्रसाद खेमका की छठी पुण्यतिथि आज संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन माता प्रसाद खेमका एक्युप्रेशर महाविद्यालय छतनाग में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मध्यम से किया गया।
महाविद्यालय के उप प्रधानाचार्य प्रो. रामकुमार शर्मा ने खेमका की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और कराहती-तड़पती मानवता की सेवा के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं एवं प्रांगण में मौजूद अन्य लोगों ने भी खेमका की स्मृतियों को नमन किया।
संस्थान के वर्तमान अध्यक्ष जे पी अग्रवाल ने एक्युप्रेशर साथियों को सम्बोधित करते हुए खेमका की स्मृतियों को नमन किया और उस संकल्प को पूरा करने का आश्वासन दिया, जो खेमका जी चाहते थे। महासचिव एम एम कूल ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मीडिया प्रभारी डॉ. उर्वशी उपाध्याय ने बताया कि इस अवसर पर सूरत से अनिल सिंह, नैना सिंह, बैंगलोर से अर्चना त्रिवेदी, कोलकाता से चंचल अग्रवाल, अयोध्या से रामनारायण यादव, गोरखपुर से डी.के. ओझा सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से बड़ी संख्या में भारत के अलग-अलग भागों से मौजूद एक्युप्रेशर विशेषज्ञों ने शामिल होकर गुरू के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
