
-छह दिवसीय एक्युप्रेशर इंटर्नशिप-2 का हुआ शुभारम्भ
प्रयागराज, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । एक्युप्रेशर संस्थान द्वारा छह दिवसीय प्रयोगात्मक (इंटर्नशिप-2) प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ सोमवार को छतनाग स्थित माता प्रसाद खेमका एक्यूप्रेशर महाविद्यालय में हुआ। प्राचार्य एके द्विवेदी ने कहा कि इस इंटर्नशिप का मुख्य उद्देश्य एक्यूप्रेशर के प्रशिक्षुओं को व्यवहारिक ज्ञान देना और उपचार की बारीकियों से अवगत कराना है।
महाविद्यालय के प्राचार्य एके द्विवेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि आजकल जिस तरह की बीमारियां समाज में फैल रही हैं, ऐसे में एक निरापद और सस्ती उपचार पद्धति की अति आवश्यकता समाज को है। इस कसौटी पर एक्यूप्रेशर विद्या पूरी तरह सिद्ध होती है।
महाविद्यालय के उप प्राचार्य राम कुमार शर्मा ने संस्थान के अध्यक्ष जे.पी अग्रवाल के प्रतिनिधि के रूप मे प्रशिक्षुओं को संकल्पित कराया तथा संस्थान के प्रेरणास्रोत माता प्रसाद खेमका के सपनों को पूरा करने का आह्वान किया। इस कार्यशाला का आयोजन दूरस्थ शिक्षा प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं के लिए नियमित रूप से सरस्वती आश्रम परिसर में किया जाता है।
मीडिया प्रभारी डॉ. उर्वशी उपाध्याय ने बताया कि कार्यक्रम 21 से 26 जुलाई तक चलेगा। कार्यशाला के मुख्य समन्वयक प्रोफेसर प्रभात वर्मा के नेतृत्व में कार्यशाला का संचालन किया जायेगा। कार्यशाला में प्रोफेसर आलोक कमलिया, प्रोफेसर सुनील मिश्रा, प्रोफेसर विशाल जायसवाल, श्रीमती नमिता ओमर, अभय त्रिपाठी द्वारा व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस अवसर पर एक्यूप्रेशर संस्थान के महासचिव एमएम कूल, संस्थान के उपाध्यक्ष (प्रशिक्षण) एसपी केसरवानी, प्रवर समिति के अध्यक्ष एसएस सराफ, अनिल कुमार शुक्ला, सोनल, कमलेश सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षु मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
