Uttar Pradesh

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह मां गंगा की आरती देख आहलादित,गंगा पूजन भी किया

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह गंगा आरती में

वाराणसी,08 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सोमवार शाम दशाश्वमेध स्थित गंगा सेवा निधि के विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में युवा अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह भी शामिल हुई। गंगा आरती के पूर्व अभिनेत्री ने निधि के आचार्यो की देखरेख में विधि विधान से मां गंगा का पूजन किया। इस दौरान उन्होंने आंखे बंद कर हाथ जोड़ कर मां गंगा से अपने मन की भावनाओं को व्यक्त किया। इसके बाद उन्होंने पूरे श्रद्धाभाव से मां गंगा की आरती देखी। गंगा गीत और भजनों के दौरान अभिनेत्री इसे गुनगुनाती भी रही।

इसके पहले निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी ने अंगवस्त्र प्रसाद देकर अभिनेत्री का स्वागत किया । गंगा आरती देखने आए श्रद्धालुओं में अभिनेत्री के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही। युवा अभिनेत्री ने काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के स्वर्णिम दरबार में भी पूरे आस्था के साथ हाजिरी लगाई। अभिनेत्री ने अपनी दे दे प्यार दें 2 की सफलता के लिए श्री काशी विश्वनाथ और मां गंगा से गुहार लगाई। बताते चले रकुल प्रीत सिंह एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री और मॉडल है। इन्होंने अभिनय की शुरुआत 2009 में कन्नड फिल्म गिल्ली से की थी। 10 अक्टूबर 1990 को जन्मीं रकुल प्रीत सिंह आज भारतीय फिल्म उद्योग की जानी-मानी अभिनेत्री हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top