
नोएडा, गौतमबुद्ध नगर, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । गौतमबुद्ध नगर जनपद की रहने वाली एक महिला कलाकार के साथ बलात्कार के आरोप में हिरासत में लिए गए हरियाणवी फिल्मों के अभिनेता व निर्माता उत्तर कुमार द्वारा पुलिस हिरासत मे जहर खाने के मामले में आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। पुलिस ने उन्हें दोपहर बाद न्यायालय में पेश किया ,जहां से न्यायालय ने उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि एक लोक महिला कलाकार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उत्तर कुमार जो की हरियाणवी फिल्मों का एक्टर व प्रोड्यूसर है, उसने उसे बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार की रात को एक्टर प्रोड्यूसर को हिरासत में लिया। उसने पुलिस हिरासत में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। पुलिस ने उसे आनन-फानन गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती करवाया। उपचार के दौरान आज दोपहर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से कोर्ट ने उसकी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि पुलिस हिरासत में आरोपी ने जहर कैसे खाया।
मालूम हो कि, अभिनेता उत्तर कुमार पर रेप का मुकदमा एक महिला कलाकार ने लगाया था। पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो पीड़िता ने यूपी के मुख्यमंत्री के लखनऊ स्थित ऑफिस के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया। इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आई तथा सोमवार की रात को आरोपी को हिरासत में लिया।
————–
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
