Haryana

सिरसा में नवनियुक्त एसपी की कार्रवाई, रानियां थाना प्रभारी निलंबित

पत्रकारों से बातचीत करते सिरसा के नवनियुक्त एसपी दीपक सहारण।

नशे की ओवरडोज से युवकाें की मौत पर की कार्रवाईबोले,तस्कर धंधा छोड़ें या सिरसा जिला

सिरसा, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सिरसा के नवनियुक्त एसपी दीपक सहारण ने नशा तस्करों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि या तो वे नशे का धंधा छोड़ दें या फिर जिला छोड़ दें। सिरसा जिला में नशा तस्करों के लिए कोई जगह नहीं है। पुलिस उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए न केवल जेलों में डालेगी, बल्कि गैरकानूनी ढंग से बनाई गई संपत्ति को भी सीज करेगी। एसपी दीपक सहारण कार्यभार संभालने के बाद शनिवार शाम को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि दीपक सहारण को डॉ. मयंक गुप्ता की जगह सिरसा का एसपी लगाया गया है।

नवनियुक्त एसपी दीपक सहारण ने कहा कि उनकी मुख्य प्राथमिकता सिरसा जिला को नशा मुक्त करना है और इसके लिए न केवल नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जाएगा, बल्कि जिलावासियों के सहयोग से नशामुक्ति अभियान चलाकर नशे में लिप्त युवाओं को इस सामाजिक बुराई से बाहर निकालने की रहेगी। इसके लिए सामाजिक संस्थाओं का सहयोग भी लिया जाएगा।

नशा तस्करों के खिलाफ ढिलाई व लापरवाह अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ भी सख्ती बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि दो राज्यों की सीमा पर सटा होने के कारण सिरसा जिला से नशे के सौदागरों पर कार्रवाई के लिए साथ लगते राजस्थान व पंजाब के पुलिस अधीक्षकों से भी तालमेल स्थापित किया जाएगा ताकि इस नेटवर्क को तोड़ा जा सके।

उन्होंने दोहराया कि पुलिस मेडिकल नशा के खिलाफ भी लगाम लगाएगी और जल्द ही मेडिकल एसोसिएशन के साथ बैठक कर पुलिस अपने इरादे स्पष्ट कर देगी। पुलिस अधीक्षक ने अपना नंबर सार्वजनिक करते हुए कहा कि कोई भी जिला का नागरिक बेझिझक होकर अपराध में संलिप्त लोगों की जानकारी दे सकता है और उसका नंबर गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि नशे के अलावा छीना झपटी सहित दूसरे अपराधों पर भी पुलिस नकेल कसेगी और शीघ्र ही इसका परिणाम भी जिलावासियों को देखने को मिलेगा।

रानियां थाना प्रभारी निलंबित

नवनियुक्त एसपी दीपक सहारण ने रानियां थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि रानियां थाना अंतर्गत पडऩे वाले ओटू गांव में एक ही दिन में दो युवकों की नशे से मौत हो गई थी। क्षेत्र में बढ़ते नशे को लेकर सरकार व पुलिस प्रशासन की खूब किरकिरी हो रही थी, वहीं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने भी इसको लेकर सरकार से सवाल किए थे। पुलिस अधीक्षक ने रानियां थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया है। हालांकि उन्हें पूर्व पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने कल ही लाइन हाजिर कर दिया था, लेकिन आज आते ही नवनियुक्त एसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top