Uttrakhand

नैनीताल में वर्षा जल को सीवर लाइनों से जोड़ने वाले घरों पर होगी कार्रवाई

उत्तराखंड पेयजल अनुश्रवण समिति की बैठक में उपाध्यक्ष दिनेश आर्या, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी।

नैनीताल, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तराखंड पेयजल अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष दिनेश आर्या ने सोमवार को राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब में विधायक सरिता आर्या, जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों, जिला पंचायत सदस्यों तथा पेयजल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की और क्षेत्र की पेयजल समस्याओं को सुना।

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अधूरे निर्माण कार्यों, क्षतिग्रस्त पाइप लाइनों की मरम्मत तथा कई गांवों में पेयजल के संयोजन न मिलने की शिकायतें रखीं। उपाध्यक्ष ने निर्देश दिए कि जो ठेकेदार समय पर कार्य नहीं कर रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई कर अवशेष कार्यों के पुनः निविदा कराई जाएं।

उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को समय पर पेयजल उपलब्ध कराना विभाग की जिम्मेदारी है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उपाध्यक्ष ने अधिकारियों को 15 दिन के भीतर सभी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा कहा कि बाद में पुनः समीक्षा की जाएगी।

उन्होंने नैनीताल नगर की हाइड्रेंट लाइनों को शीघ्र दुरुस्त कर उनमें 24 घंटे पानी उपलब्ध रखने, भवाली की सीवरेज और पेयजल लाइनों पर तत्काल कार्यवाही करने तथा पटवाडांगर में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की प्रगति तेज करने के निर्देश भी दिए। इसके अतिरिक्त नगर में भवनों की सीवर लाइनों में वर्षा जल जोड़े जाने की शिकायतों पर ऐसे भवनों को चिह्नित कर चालान करने के निर्देश दिए गए।

भूमियाधार क्षेत्र में पेयजल समस्या के समाधान हेतु जल संस्थान को 10 दिन की समय सीमा दी गई तथा कार्य में लापरवाही पर ठेकेदार को काली सूची में डालने के निर्देश दिए गए। दिनेश आर्या ने मानसूनकाल में क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों की मरम्मत हेतु प्रस्ताव जिला अधिकारी को भेजने व मरम्मत पूर्ण होने तक वैकल्पिक पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा। बैठक में विभिन्न जनप्रतिनिधि व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top