
गोरखपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) ।आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण में अगर मिला असंतोषजनक फीडबैक तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही हाेगी। जांचकर्ता मौके पर जाकर शिकायतकर्ता से मिले व शिकायतों की जांच करे। अगर अधिकारी मौके पर जाकर जांच नहीं करते तो उनके खिलाफ जांच कराई जायेगी।
पर्यटन भवन कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम प्रशासन की अध्यक्षता में आईजीआरएस की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। एडीएम प्रशासन सहदेव मिश्रा ने आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में मिले असंतोषजनक फीडबैक पर चिंता जताई। उन्होंने सभी तहसीलों के प्रकरणों की समीक्षा की। राजस्व विभाग के मामलों में मजिस्ट्रेट को स्वयं मौके पर जाकर सत्यापन करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद के मामलों में उप जिलाधिकारी को राजस्व निरीक्षक के साथ मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच करनी होगी। इस दौरान नगर पंचायत, ग्राम्य विकास विभाग और लोक निर्माण विभाग की शिकायतों की भी समीक्षा की गई।
विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि यदि कोई मामला उनके विभाग से संबंधित नहीं है, तो 48 घंटे के भीतर सही विभाग को भेजा जाए।तहसील स्तर पर राजस्व विभाग की शिकायतों की समीक्षा उपजिलाधिकारी और तहसीलदार को स्वयं करनी होगी। एडीएम प्रशासन ने स्पष्ट किया कि शिकायतकर्ता को न्यायपूर्ण समाधान मिलना प्राथमिकता है जिससे न्याय संगत न्याय मिल सके। बैठक में एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट उत्कर्ष श्रीवास्तव एसीएम द्वितीय/ एआरओ राजू कुमार डिप्टी कलेक्टर तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह गीडा ओएसडी अनुपम मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस की समीक्षा बैठक करते एडीएम प्रशासन सहदेव मिश्रा
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
