Uttar Pradesh

शीत गृह मालिकों ने आवासीय क्षेत्र में सड़ा आलू फिकवाया तो होगी कार्रवाई

सड़े आलू की प्रतीकात्मक फोटो।

फर्रुखाबाद, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । आवासीय क्षेत्र में शीत गृहों से सड़ा, गला, हराआलू फेंकने पर फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने रोक लगा दी है। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि आवासीय क्षेत्र में किसी भी शीत गृह मलिक ने आलू फिकवाया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बताते चलें कि आलू विपणन संघ के निदेशक अशोक कटियार ने रियासी क्षेत्र में शीत गृह मालिकों की ओर से आलू फेंके जाने से प्रदूषण फैलने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने रियासी क्षेत्र में आलू फेंके जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

जिला आलू एवं शाक भाजी अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी ने उन्हें सख्त निर्देश दिए हैं कि यदि आवासीय क्षेत्र में सड़ा आलू पाया जाए तो संबंधित शीत गृह स्वामी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

अधिकारी ने बताया कि सड़े आलू की गंध से वातावरण अशुद्ध होता है और आवासी क्षेत्र में लोगों को रहना मुश्किल हो जाता है। इसलिए शीत गृह मलिक सड़े ,गले, हरे आलू को अपने पैसे से अपने निजी प्लाटों में गड्ढा खुदवाकर गड़वाये, जिससे प्रदूषण रोका जाए। जिला आलू विकास अधिकारी ने कहा कि यदि उन्हें किसी भी क्षेत्र से आलू खुले में फेंकने की शिकायत मिली तो उस शीत गृह मालिक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar