

रामगढ़, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज के निर्देश पर अवैध माइनिंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को रामगढ़ और पतरातू में जांच अभियान के दौरान पांच गाड़ियों को पकड़ा गया। इसमें बालू लदा एक ट्रैक्टर, स्टोन चिप्स लदा दो ट्रैक्टर और दो हाइवा शामिल है। माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने इस मामले में रामगढ़ और पतरातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने बताया कि मंगलवार को शहर के नई सराय चौक के पास, माण्डु की ओर से आते हुये एक बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा गया जिस पर 100 सीएफटी बालू लदा पाया गया। जांच के क्रम में ट्रैक्टर के चालक के पास बालू से संबंधित परिवहन चालान नहीं पाया गया।
वहीं शहर के बाज़ारटांड के पास, कोठार की ओर से आते हुये दो स्टोन चिप्स लदे ट्रैक्टर (जेएच 02 जेड 5915) को पकड़ा गया। उसपर 100 सीएफटी स्टोन चिप्स लदा हुआ पाया गया। इसके अलावा बिना नंबर के ट्रैक्टर पर भी 100 सीएफटी स्टोन चिप्स लदा हुआ पाया गया। दोनों ट्रैक्टरों में भी चालान नहीं था।
पीटीपीएस गेट पर भी पकड़ा गया दो हाइवा
खनन विभाग ने पतरातू में पीटीपीएस मेन गेट के सामने दो स्टोन चिप्स लदा हाईवा वाहन जब्त किया। हाइवा (जेएच 02 बीजे 3491) पर 900 सीएफटी स्टोन चिप्स लदा हुआ था। दूसरे हाइवा (जेएच 01 एफडब्ल्यू 9272) पर 990 सीएफटी स्टोन चिप्स लदा हुआ था। वाहन के अन्दर जांच के क्रम में परिवहन चालान नहीं पाया गया। इस मामले में सभी वाहन के मालिक, चालक और अन्य संलिप्त लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश