Uttrakhand

बसपा नेता के हमलावर पर हुई कार्रवाई, समाज का गुस्सा हुआ शांत

अस्पताल में भर्ती दलित नेता

हरिद्वार, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अंतरराष्ट्रीय संत रविदास धाम जन कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष व बसपा नेता योगेश बघरा पर शुक्रवार को हुए जानलेवा हमले के मामले मे दलित नेता के भाई ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें एक आरोपित को नामजद किया गया है। पुलिस ने दर्ज मुकदमें के आधार पर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि समाज के लोगों में आक्रोश था कि ​किसी ने बढ़ती लोकप्रियता की जलन में उन पर हमला किया है, लेकिन पुरानी दुश्मनी का मामला निकलने व समाज के ही लोग मारपीट करने वाले निकले तो समाज के लोगों का आक्रोश भी शांत हो गया।

कोतवाली सिविल लाइंस पुलिस को दी गई तहरीर में अंतर्राष्ट्रीय संत रविदास धाम जन कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष व दलित नेता योगेश बघरा के भाई उमेश कुमार ने बताया कि उनका बड़ा भाई योगेश कुमार व भाई के साथी कुलदीप, गजेन्द्र, सेठीमल व संजय शुक्रवार शाम को करीब पौने छह बजे हरिद्वार से रुड़की आ रहे थे। जब वह मोंटफोर्ट स्कूल के समीप पहुंचे तो उनकी थार गाड़ी को ओवरटेक करके तीन स्कॉरपियो गाड़ी ने घेर लिया। आरोप है कि एक गाड़ी से आकाश व उसका भाई व दामाद गाड़ी से उतरे और गोली चलानी शुरू कर दी। कार से उतरते ही आकाश, भाई व दामाद और 10- 15 लोगों ने लोहे की रोड, लाठी डंडे व तमंचे से जानलेवा हमला कर दिया। गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई।

उधर भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने अस्पताल पहुंचकर घायल योगेश प्रमुख का हाल-चाल जाना और मामले में हो रही कार्रवाई के संबंध में एसपी देहात से वार्ता की।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष उपाध्याय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश को दबिश दी जा रही है। जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top