Jharkhand

वाहनों में लगे ब्लैक फिल्म वाले 32 वाहनों के खिलाफ हुई कार्रवाई

गाड़ी से फिल्म हटाते  हुए

रांची, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । रांची के एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर यातायात पुलिस की ओर से सोमवार को वाहनों में लगे ब्लैक फ़िल्म के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत कुल 32 वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

इस दौरान रांची यातायात पुलिस ने आम लोगों से अपील कि है कि अपने वाहन में ब्लैक फ़िल्म का उपयोग नहीं करें। साथ ही कहा गया कि मॉडिफ़ाइड साइलेंसर लगाकर बाइक न चलाये। पकड़े जाने पर मोटरवाहन अधिनियम के तहत सख़्त कार्यवाही की जाएगी ।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top