CRIME

सोशल मीडिया स्टार बहनों की गिरफ्तारी, बेनीवाल के हस्तक्षेप के बाद हुई कार्रवाई

सांसद बेनीवाल के हस्तक्षेप और विराेध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया सोशल मीडिया स्टार बीकानेर गर्ल, बीकानेर क्वीन बहिनों को

बीकानेर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । बीकानेर में ठेलेवाले को पिटवाने के मामले में आरोपी सोशल मीडिया स्टार बीकानेर गर्ल, बीकानेर क्वीन बहिनों को आखिरकार काफी विरोध-प्रदर्शन के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस बीच नागाैर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी हस्तक्षेप किया था।

बीकानेर के सदर थानाधिकारी दिगपालसिंह चारण ने बताया कि दोनों बहिनों पर ठेलेवाले के साथ मारपीट का आरोप था। इस मामले में पुलिस तफ्तीश-तलाश कर रही थी। दोनों खुद थाने में पहुंची। इनको फिलहाल शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल बीकानेर में कथित बीकानेर गर्ल या बीकानेर शेरनी नाम से सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली युवती के खिलाफ बीकानेर के कलेक्ट्रेट में बड़ी तादाद में लोग धरने पर बैठे हैं। आरोप है कि इस युवती ने अपने समर्थकों के साथ एक ठेले वाले युवक को बेरहमी से पीटा और जान से मारने की कोशिश की। पीड़ित युवक की मां धरना देकर बैठी है और उनके समर्थन में बड़ी तादाद में युवक-युवतियां भी बैठे हैं। इनका आरोप है कि मोनिका नामक युवती ने ढोला मारू के सामने ठेले पर पहुंचकर युवक को धमकाया। उसे चाकू से मारने की धमकी दी। इसके साथ फोन पर कुछ साथियों को बुलाया और युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। उसका अब भी इलाज चल रहा है। ऐसे में लगातार बढ़ते दबाव और इसकी वजह से पुलिस की ओर से दी जा रही दबिश को देखते हुए दोनों ने थाने में खुद सरेंडर कर दिया।

गौरतलब है कि इससे पहले बीकानेर शेरनी नाम से सोशल मीडिया स्टार बनी मोनिका राजपुरोहित और उनकी बहिन के साथ भी जोधपुर में मारपीट हुई। इस मारपीट को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो भी जमकर वायरल हुआ। इसके कारण मोनिका सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल भी हुई।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top