HimachalPradesh

भ्रष्टाचार के आरोप साबित होने पर प्रधान के खिलाफ हो कार्रवाई

उपायुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए किसान सभा करसोग के प्रतिनिधि।

मंडी, 30 जून (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के करसोग क्षेत्र के ठाकुरठाणा पंचायत में विकास कार्यों में हुए भ्रष्टाचार व धांधलियों का मामला उजागर हुआ है। जिसके विरुद्ध हिमाचल किसान सभा करसोग का एक प्रतिनिधिमंडल उपाध्यक्ष एवं जिलापरिषद सदस्य पूर्ण ठाकुर की अध्यक्षता में जिलाधीश मंडी अपूर्व देवगन से मिला। इस प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि इस मामले की जांच में भ्रष्टाचार की पुष्टि होने के बावजूद प्रधान पर अब तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई, जिसको लेकर पंचायत की जनता में भारी रोष है । जबकि ब्लॉक अधिकारी की रिपोर्ट में धांधली का पर्दाफाश हो चुका है। इसलिए जनता की ओर से प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान के विरुद्ध तत्काल सख्त कार्रवाई अमल में लाने की मांग की गई।

इस अवसर पर किसान सभा नेता जोगिंदर वालिया के साथ पंचायत से पन्ना लाल ठाकुर, कौल राम, मंगत राम, बुद्धि राम, पूर्ण चंद, नित्यानंद, लीलाधर, युवराज, डूरेश, अनंत राम आदि उपस्थित रहे। उपायुक्त मंडी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि धारा 145(1) के तहत प्रक्रिया जारी है और शीघ्र ही उचित कार्यवाही की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल ने स्पष्ट किया कि भ्रष्टाचारियों को बचाने की कोई कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यदि 15 जुलाई, 2025 तक पारदर्शिता के साथ कार्रवाई नहीं हुई तो जनआंदोलन किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top