Madhya Pradesh

अशोकनगर: अवैध कालोनियों के विरुद्ध कार्रवाई प्रक्रिया शुरू, नोटिस जारी

अशोकनगर: गौवंश को सुरक्षित स्थान रखने गौ-अभ्यारण के लिए जाएगा प्रस्ताव

अशोकनगर, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर में अवैधानिक रूप से निर्मित की गई कालोनियों के विरुद्ध प्रशासन सख्ती बरतने जा रहा है। ऐसे कालोनाइजरों के विरुद्ध तहसीलदार, एसडीएम की बजाए अब सीधे कलेक्टर द्वारा नोटिस दिए गए हैं।

जानकारी अनुसार अवैधानिक रूप से शहर में निर्मित की गई ऐसी कालोनाइजर जिनके द्वारा कालोनियों के नाम पर सरकारी भूमि हड़पने एवं अन्य नियम-कानून का पालन न करने वाले कालोनाइजरों के विरुद्ध बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई होने के संकेत दिखाई दे रहे हैं, जिससे इन कालोनाइजरों में हडक़म्प की स्थिति है।

कलेक्टर आदित्य सिंह ने (Udaipur Kiran) को बताया कि अवैधानिक रूप से निर्मित कालोनियों के ऐसे अभी आठ कालोनाइजरों को नोटिस जारी किए गए हैं। उनका कहना कि अभी समीक्षा की जा रही है, जो भी कालोनी अवैधानिक तरीके से निर्मित पाई जाएगी सभी के विरुद्ध कार्रवाई की जाना तय है।

उल्लेखनीय है कि शहर में अब तक एसडीएम, तहसीलदार द्वारा ऐसी अवैध कालोनियों के विरुद्ध अनेकों बार नोटिस दिए गए और नोटिस-नोटिस का खेल चलता रहा। इस बार स्वयं कलेक्टर के द्वारा अवैध कालोनियों के विरुद्ध मुहिम अपने हाथों लेकर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार

Most Popular

To Top