RAJASTHAN

ट्रेनों में सामान के ज्यादा पैसे लेने और अन-अथॉराइज्ड ब्रांड बेचने वालों पर कार्रवाई

ट्रेनों में सामान के ज्यादा पैसे लेने और अन-अथॉराइज्ड ब्रांड बेचने वालों पर कार्रवाई

जयपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । आईआरसीटीसी ने ट्रेनाें में सामान के ज्यादा पैसे लेने और अन-अथॉराइज्ड ब्रांड बेचने वालों पर कार्रवाई की है।

अलग-अलग वेंडर के खिलाफ 25 हजार रुपए से ज्यादा का जुर्माना लगाने के लिए रेलवे मंडल को लिखा है। यह कार्रवाई 21 जुलाई से शुरू हुई है। दो दिन (21-22 जुलाई) में अजमेर, जयपुर, जोधपुर स्टेशन पर 23 ट्रेन में जांच की गई।

महाप्रबंधक मुकेश सैनी के अनुसार ट्रेन और स्टेशन पर यात्रियों को शुद्ध भोजन व रेल नीर मुहैया कराने के लिए ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान आईआरसीटीसी द्वारा शुरू किया है। अभियान के तहत जयपुर स्टेशन पर बिना अनुमति के ब्रांड का पानी और मिल्क प्रोडक्ट्स पकड़े गए। साथ ही वंदे भारत ट्रेन में चाय के लिए दिए जाने वाले कप खराब क्वालिटी के मिले। इनमें कई जगह सामान जब्त किया गया और संबंधित वेंडरों पर कार्रवाई की गई।

उन्हाेंने बताया हमें ‘रेल मदद’ ऐप और ट्विटर पर यात्रियों की ओर से लगातार शिकायतें मिल रही थीं। हमने 1 से 20 जुलाई के बीच आई शिकायतों का विश्लेषण किया। इसमें मुख्य रूप से चार तरह की शिकायतें सामने आईं। ट्रेनों में बिना मंजूरी का पानी बेचा जाना, अनधिकृत वेंडिंग, तय रेट से अधिक पैसा वसूलना और खाने की गुणवत्ता में कमी। इन्हीं शिकायतों को आधार बनाकर 21 जुलाई से विशेष फील्ड कार्रवाई शुरू की गई।

अजमेर में रानीखेत एक्सप्रेस (15013), अरावली एक्सप्रेस (14702), उदयपुर एक्सप्रेस (19610) और जयपुर में आला हजरत एक्सप्रेस (14311), बाड़मेर-गुवाहाटी (15631) में पानी, फूड प्रोडक्ट, बिस्किट, चॉकलेट, केक और अन्य पैक्ड फूड दूसरे ब्रांड के मिले। जो अप्रूव्ड नहीं हैं। उन्हाेेंने यह भी बताया कि अभियान के तहत 15 ट्रेनों की जांच में चार ट्रेनों में बिना मंजूरी का पानी, छाछ और लोकल ब्रांड के उत्पाद पकड़े गए। जयपुर में दयोदय एक्सप्रेस (12181) में M/s फूड वार्ड के वेंडर विजय के पास गोल्डी ब्रांड का बिना मंजूरी पानी मिला। इसके 10 बॉक्स जयपुर स्टेशन पर जब्त किए गए।

जयपुर में रानीखेत एक्सप्रेस (15014) में केएसआई एसोसिएट्स के मैनेजर अर्जुन सिंह के पास बिना मंजूरी के बिसलरी ब्रांड के पानी के 13 बॉक्स पाए गए। वहीं, जयपुर में जयपुर-पुणे एक्सप्रेस (12940) में फूड वार्ड के मैनेजर अरविंद के पास श्रीकृष्णा ब्रांड की 50 बटर मिल्क की बोतलें और एक्वा ब्रांड का लोकल पानी पकड़ा गया। इन सभी को जब्त कर ट्रेन से उतार दिया गया। जयपुर में आला हजरत एक्ट्रेस (14322) में दूसरे ब्रांड के मिल्क प्रोडक्ट और पानी पकड़ा गया।

कई ट्रेनों में जांच के दौरान पाया गया कि वेंडर पैसेंजर से चाय की तय कीमत से ज्यादा वसूल रहा था। अरावली एक्सप्रेस (14702), उदयपुर सिटी एक्सप्रेस (196010) और बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस (15631) में 15 रुपए की बोतल के 20 रुपए वसूल रहा था। अन-ऑथोराइज्ड ब्रांड के पानी और फूड प्रोडक्ट्स को जब्त किया गया है।

संबंधित लाइसेंसधारकों पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए कुछ मामलों में न्यूनतम 25 हजार रुपए की पेनल्टी लगाने के लिए संबंधित रेलवे मंडल को लिखा है। जयपुर, अजमेर और जोधपुर के डीसीएम और रेलवे मंडलों की टीमों को इस अभियान में शामिल किया गया है। जयपुर के डीसीएम खुद भी ट्रेनों में चेकिंग कर रहे हैं।

महाप्रबंधक मुकेश सैनी ने बताया कि चूंकि हमारा दायरा सीमित है। ऐसे में हम उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मंडलों के डीसीएम का सहयोग ले रहे हैं। 30 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान में किचन चेक करने के लिए रेलवे मेडिकल विभाग से फूड सेफ्टी ऑफिसर भी शामिल हैं। जयपुर, जोधपुर, अजमेर समेत जहां भी हमारे वेंडर के किचन हैं, वहां से फूड प्रोडक्ट्स की सैंपलिंग करवाकर जांच के लिए लैब भेजी गई है। लैब की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top