सोनीपत, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस सेवाओं का दुरुपयोग गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा
है। कई बार झूठी सूचनाएं देकर न केवल कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किया जाता है, बल्कि
पुलिस के सीमित संसाधनों का भी अनुचित उपयोग होता है। ऐसी ही एक घटना 17 जुलाई
2025 को थाना कुंडली क्षेत्र में सामने आई।
जींद के गांव बीबीपुर निवासी दीपक ने डायल 112 पर कॉल कर दावा किया
कि उससे 52 हजार रुपये छीन लिए गए हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक सेठी
मलिक ने ईआरवी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पूछताछ के दौरान दीपक की बातों
में विरोधाभास मिला और गहन पूछताछ पर उसने स्वीकार किया कि उसने झूठी कहानी गढ़ी थी।
दीपक ने बताया कि उसकी गाड़ी की किस्तें बकाया थीं और वह गाड़ी
मालिक मोहित से पैसे लेने के उद्देश्य से पुलिस व मालिक को गुमराह करना चाहता था। उसने
थाना कुंडली में लिखित क्षमा याचना दी। वहीं मोहित निवासी नौगांव, झज्जर ने भी जानकारी
दी कि ट्रांसपोर्ट कंपनी ने कोई किराया नहीं दिया और दीपक ने पैसे हड़पने की साजिश
रची थी।
थाना प्रभारी निरीक्षक सेठी मलिक ने मंगलवार को बताया कि पुलिस
जांच में यह एक पूर्वनियोजित झूठी सूचना निकली, जिससे सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग
हुआ। दीपक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई। सोनीपत पुलिस ने नागरिकों से अपील की
है कि वे पुलिस सेवाओं का दुरुपयोग न करें।
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
