Madhya Pradesh

भोपाल : नियमों के उल्लंघन पर बोट संचालकों को दी गई अनुमति निरस्त, अवैध रेस्टोरेंट व कैफे पर भी कार्रवाई

भोपाल नगर निगम ने हटाया अतिक्रमण
नियमों के उल्लंघन पर मोटर बोट जब्‍त की गई

भोपाल, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । भोपाल नगर निगम प्रशासन ने करिश्मा पार्क छोटा तालाब में पैडल बोट व चप्पू बोट चलाने की दी गई अनुमति के विपरीत मोटर बोट संचालित करने व अनुमति के नियम व शर्तों का उल्लंघन करने वाले बोट संचालकों की अनुमति निरस्त कर दी है। साथ ही करिश्मा पार्क एवं छोटे तालाब किनारे रामसर साईट पर अवैध रूप से संचालित रेस्टोरेंट एवं कैफे के अतिक्रमण को पूरी तरह से हटाने की कार्यवाही भी की। इस दौरान मोटर बोट, टेबिल, बेंच, गुमठी तथा अन्य प्रकार की समस्त सामग्री जप्त करने की कार्रवाई की गई।

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर रविवार को निगम के झील संरक्षण प्रकोष्ठ की टीम ने छोटे तालाब करिश्मा पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि छोटे तालाब में करिश्मा पार्क से पैडल बोट एवं चप्पू बोट संचालन की अनुमति जहांगीराबाद निवासी मो.बिलाल एवं करण यादव को दी गई थी। परंतु बोट संचालकों द्वारा अनुमति के विपरीत प्रतिबंधित मोटर बोट का संचालन भी किया जा रहा था और करिश्मा पार्क में अतिक्रमण कर रेस्टोरेंट व रामसर साईट पर लगी टेबिल, बेंच पर कैफे का संचालन भी बिना अनुमति के किया जाता पाया गया। निगम के दल को यह भी जानकारी मिली की रेस्टोरेंट एवं कैफे का संचालन देर रात तक किया जा रहा है, जिस पर कार्रवाई करते हुए निगम प्रशासन ने मो.बिलाल एवं करण यादव निवासी जहांगीराबाद को दी गई बोट संचालन की अनुमति निरस्त कर दी है।

साथ ही कार्रवाई करते हुए करिश्मा पार्क में अवैध रूप से संचालित रेस्टोरेंट का अतिक्रमण भी पूरी तरह से हटा दिया है। अवैध रूप से संचालित मोटर बोट, करिश्मा पार्क में अतिक्रमण कर लगाई गई टेबिल, बेंच, तालाब के समीप रखी गुमठी एवं अन्य समस्त सामग्री को जप्त किया गया। निगम प्रशासन ने करश्मिा पार्क का समय प्रातः 6 बजे से सांय 7 बजे तक निर्धारित करते हुए इसे आम नागरिकों के लिए संरक्षित किया है।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top