RAJASTHAN

अवैध खेती पर कार्रवाई : 500 बीघा जमीन अतिक्रमण मुक्त

अवैध खेती पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 500 बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया

जैसलमेर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले के तेजरावा गांव में सरकारी जमीन पर की जा रही अवैध खेती पर वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 500 बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया है।

सहायक वन संरक्षक अशोक सिंह ने बताया कि लम्बे समय से सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से खेती करने की शिकायत मिल रही थी। इसको देखते हुए टीम बनाकर करीब 50 से ज्यादा अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी में अतिक्रमण को ट्रैक्टरों की मदद से हटाकर सरकारी जमीन से अवैध फसल, तारबंदी आदि से अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

सिंह ने बताया कि ग्राम तेजरावा में डीएनपी के उप वन संरक्षक बृजमोहन गुप्ता के निर्देशानुसार अतिक्रमण हटाने का काम किया गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी वन्य जीव रेंज म्याजलार राजकुमार बसेठिया मय टीम ने अतिक्रमण हटाने की मैराथन कार्रवाई की।

टीम ने मौके पर अवैध खेती की जा रही भूमि का पटवार हल्का तेजरावा की मौजूदगी में सीमांकन करवाकर ट्रैक्टर्स की सहायता से अतिक्रमण, तार/ जाली, फसल (ग्वार) आदि हटवाया गया। अधिकारियों ने सभी को साफ साफ कहा कि सरकारी एवं संरक्षित भूमि पर अवैध कब्जा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कार्रवाई के दौरान पुलिस थाना झिनझिनयाली से पुलिस जाब्ता भी मौके पर मौजूद रहा, जिससे किसी प्रकार की अवांछित स्थिति पैदा नहीं हुई। विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे भविष्य में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने से बचें और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करें।

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्रशेखर

Most Popular

To Top