Bihar

बाढ़ से बचाव को लेकर कटाव रोधी कार्य: पूर्णिया के 14 स्थलों पर कार्रवाई पूरी

बाढ़ कटाव को रोकने के लिए किए गए काम

पूर्णिया, 26 जून (Udaipur Kiran) ।

संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा पूर्णिया जिले के 14 संवेदनशील स्थलों पर कटाव रोधी और तटबंध सुरक्षा कार्य पूरे कराए गए हैं।

महानंदा नदी के किनारे बैसा प्रखंड के असजा, असजा शर्मा टोला, मथुआ टोली, चुनामारी सिरसी, पोखरिया, मरूआ साउथ टोला, मझवार और मालोपारा तेलंगा में कटाव रोधी कार्य किए गए हैं। इसी नदी के किनारे अमौर प्रखंड के मलहाना और बैरबन्ना गांवों में भी सुरक्षा कार्य पूरे किए गए हैं।

इसके अलावा पश्चिम कंकई नदी के किनारे बैसा प्रखंड के हरिया, डुमरिया और मंगलपुर बलुटोल में भी कटाव रोकने के लिए काम किया गया है।

इन कार्यों का उद्देश्य बाढ़ के समय होने वाले कटाव से गांवों की सुरक्षा करना और स्थानीय निवासियों की जान-माल को सुरक्षित रखना है। जल संसाधन विभाग का कहना है कि आगे भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे ताकि बाढ़ से पहले सभी जरूरी तैयारियां पूरी हों।

—————

(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह

Most Popular

To Top